हैदराबाद: मिस इंडिया, मिस वर्ल्ड या मिस यूनिवर्स के बाद अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में खूबसूरती का धमाल मचने वाला है. जी हां! एआई मॉडल्स और इंफ्लूएंसर रैंप पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती नजर आएंगी. दुनिया के पहले मिस एआई ब्यूटी कम्पटीशन को अनाउंस कर दिया गया है. यह कम्पटीशन वर्ल्ड एआई क्रिएटर्स ब्यूटी पेजेंट अवार्ड्स द्वारा आयोजित की जाएगी. इस इवेंट का उद्देश्य दुनिया भर के एआई क्रिएटर्स की उपलब्धियों को पहचानना और उन्हें नई पहचान देना है. मिस एआई का खिताब अपने नाम करने वाली मॉडल को खास इनाम भी दिया जाएगा.
Miss AI ये है प्रोसेस
बता दें कि वेबसाइट लिस्टिंग के अनुसार पेजेंट विजेताओं को कुल $20,000 (लगभग 16.7 लाख रुपये) का पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं, मिस एआई के लिए एप्लिकेशन 14 अप्रैल से शुरू हो चुका है. एआई-जनरेटेड मॉडल के पीछे कोई भी निर्माता रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. इसके लिए शर्त है कि एआई जेनरेटेड मॉडल्स के निर्माता की सोशल मीडिया पर उपस्थिति होनी चाहिए और उसकी एज 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
आगे बता दें कि मिस एआई कॉम्पटिशन को लेकर ऑफिशियल डब्ल्यूएआईसी वेबसाइट से जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार एआई-जेनरेटेड फैशन अवॉर्ड को होस्ट करने का उद्देश्य है. इवेंट की वेबसाइट के अनुसार कंटेस्टेंट को तीन मानदंडों के आधार पर आंका जाएगा. इसमें खूबसूरती, टेक्निक के साथ ही सोशल पहुंच भी मायने है. इसके साथ ही टेक एआई मॉडल बनाने के लिए एआई टूल्स का उपयोग करने और लागू करने के स्किल पर भी केंद्रित होगा.
इस दिन आएगा रिजल्ट
जानकारी के अनुसार चार जजों का पैनल कॉम्पटिशन को जज करेगा और जज की पैनल में दो उनमें से दो खुद एआई होंगे. इनमें 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स वाली ऐताना लोपेज और 28.1 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाली एमिली पेलेग्रिनी डिजिटल अवतार का नाम शामिल है. इसके साथ ही पैनल में एंड्रयू बलोच और सैली-एन फॉसेट भी पैनल में बैठेंगे. रिपोर्ट के अनुसार इवेंट इस महीने के अंत में आयोजित किया जा सकता है. वहीं, विजेताओं की घोषणा 10 मई को की जाएगी.