ETV Bharat / technology

आपके फेवरेट चैट के लिए WhatsApp ने उठाया ये कदम, जानें कैसे काम करेगा New Filter Option फीचर - WhatsApp New Filter Option

WhatsApp New Filter Option : लोकप्रिय मैसेजिंग एप WhatsApp ने न्यू चैट्स फिल्टर फीचर लॉन्च कर दिया है. WhatsApp का नया फिल्टर ऑप्शन से यूजर्स अब चैट टैब से अपने फेवरेट चैट की लिस्ट को तैयार कर सकेंगे. इस खास फीचर के बारे में जानिए यहां.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By IANS

Published : Apr 27, 2024, 4:10 PM IST

नई दिल्ली: लोकप्रिय मैसेजिंग एप WhatsApp के यूजर्स को कंपनी दिन ब दिन नए-नए फीचर्स के साथ अपडेट कर रही है. इस दौरान शानदार फीचर्स लगातार एड हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार मेटा के स्वामित्व वाला WhatsApp एक नई सुविधा के साथ यूजर्स को बड़े काम का फीचर देने वाला है. जानकारी के अनुसार WhatsApp यूजर्स को एंड्रॉइड पर चैट टैब से अपने फेवरेट चैट की लिस्ट को तुरंत पाने के लिए एक फिल्टर लॉन्च के बारे में सोच रहा और उस पर काम भी कर रहा है.

whatsapp
whatsapp

WABetaInfo के अनुसार WhatsApp अपडेट के साथ रिलीज के लिए होने के लिए तैयार है. इस नए चैट फिल्टर के साथ यूजर्स को अपने पसंदीदा कॉन्टेक्ट्स और ग्रुप्स के साथ खास बातचीत और उन तक आसानी से पहुंच प्राथमिकता के साथ मिलेगी. रिपोर्ट के अनुसार यह नया टूल यूजर्स को खास कॉटेक्ट और ग्रुप्स को पसंदीदा के रूप में पहचान देने में मदद करने, जिससे महत्वपूर्ण चैट को प्राथमिकता देना और उन लोगों तक पहुंचना आसान हो जाएगा जिनके साथ वे अक्सर जुड़ते हैं.

WhatsApp
WhatsApp

इस सुविधा को डेवलप करने के लिए WhatsApp काम पर लगा हुआ है और यह अपडेट भविष्य में उपलब्ध होगी. एक रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp एप एक नई सुविधा पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को एंड्रॉइड पर स्टेटस अपडेट पर तुरंत प्रतिक्रिया करने देगा. 'स्टेटस अपडेट के लिए तुरंत प्रतिक्रिया सुविधा' के साथ यूजर्स स्टेटस अपडेट पर तुरंत प्रतिक्रिया जोड़ने में भी सक्षम होंगे, जिससे उन्हें पोस्ट किए गए कंटेंट के लिए आसानी से अपनी तारीफ करने की अनुमति भी मिलेगी. ये प्रतिक्रियाएं स्टेटस स्क्रीन पर होंगी.

यह भी पढ़ें: तो भारत में बंद हो जाएगा WhatsApp! मैसेजिंग App ने सर्विस को लेकर दी ये चेतावनी

नई दिल्ली: लोकप्रिय मैसेजिंग एप WhatsApp के यूजर्स को कंपनी दिन ब दिन नए-नए फीचर्स के साथ अपडेट कर रही है. इस दौरान शानदार फीचर्स लगातार एड हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार मेटा के स्वामित्व वाला WhatsApp एक नई सुविधा के साथ यूजर्स को बड़े काम का फीचर देने वाला है. जानकारी के अनुसार WhatsApp यूजर्स को एंड्रॉइड पर चैट टैब से अपने फेवरेट चैट की लिस्ट को तुरंत पाने के लिए एक फिल्टर लॉन्च के बारे में सोच रहा और उस पर काम भी कर रहा है.

whatsapp
whatsapp

WABetaInfo के अनुसार WhatsApp अपडेट के साथ रिलीज के लिए होने के लिए तैयार है. इस नए चैट फिल्टर के साथ यूजर्स को अपने पसंदीदा कॉन्टेक्ट्स और ग्रुप्स के साथ खास बातचीत और उन तक आसानी से पहुंच प्राथमिकता के साथ मिलेगी. रिपोर्ट के अनुसार यह नया टूल यूजर्स को खास कॉटेक्ट और ग्रुप्स को पसंदीदा के रूप में पहचान देने में मदद करने, जिससे महत्वपूर्ण चैट को प्राथमिकता देना और उन लोगों तक पहुंचना आसान हो जाएगा जिनके साथ वे अक्सर जुड़ते हैं.

WhatsApp
WhatsApp

इस सुविधा को डेवलप करने के लिए WhatsApp काम पर लगा हुआ है और यह अपडेट भविष्य में उपलब्ध होगी. एक रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp एप एक नई सुविधा पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को एंड्रॉइड पर स्टेटस अपडेट पर तुरंत प्रतिक्रिया करने देगा. 'स्टेटस अपडेट के लिए तुरंत प्रतिक्रिया सुविधा' के साथ यूजर्स स्टेटस अपडेट पर तुरंत प्रतिक्रिया जोड़ने में भी सक्षम होंगे, जिससे उन्हें पोस्ट किए गए कंटेंट के लिए आसानी से अपनी तारीफ करने की अनुमति भी मिलेगी. ये प्रतिक्रियाएं स्टेटस स्क्रीन पर होंगी.

यह भी पढ़ें: तो भारत में बंद हो जाएगा WhatsApp! मैसेजिंग App ने सर्विस को लेकर दी ये चेतावनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.