ETV Bharat / technology

Sony के 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo V40e स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत - New Vivo Smartphone Launched

Vivo India ने भारतीय बाजार में अपना नया Vivo V40e स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 28,999 रुपये रखी गई है.

Vivo V40e
Vivo V40e (फोटो - Vivo India)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Sep 25, 2024, 4:35 PM IST

हैदराबाद: मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo India ने भारतीय बाजार में अपना नया Vivo V40e स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर है और इसमें 80W वायर्ड फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.

इसके अलावा, इसमें 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगाया गया है. इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया गया है और दो कलरवे और दो स्टोरेज ऑप्शन में इसे पेश किया गया है. यह देश में कंपनी की Vivo V40 और V40 Pro सीरीज में शामिल किया जाएगा, जिन्हें अगस्त 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था.

Vivo V40e की कीमत
भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज शामिल हैं. इनकी कीमत क्रमश: 28,999 रुपये और 30,999 रुपये रखी गई है. कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे मिंट ग्रीन और रॉयल ब्रॉन्ज़ कलर में पेश किया गया है.

कंपनी ने जानकारी दी है कि यह फोन 2 अक्टूबर से Flipkart, वीवो इंडिया ई-स्टोर और मेनलाइन स्टोर्स के ज़रिए देश में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. ग्राहक हैंडसेट को फ्लिपकार्ट और आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिए प्री-बुक कर सकते हैं. ऑनलाइन खरीदार 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI या फ्लैट 10 प्रतिशत एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं.

Vivo V40e स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

  • 6.77 इंच की फुल-एचडी+ (1,080 x 2,392 पिक्सल) 3डी कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन
  • रिफ्रेश रेट 120Hz
  • HDR10+ सपोर्ट
  • SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन
  • गीले हाथों से स्क्रीन इस्तेमाल के लिए वेट टच फीचर
  • 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर
  • एंड्रॉयड ओएस 14, फनटचओएस 14

फोटोज के लिए Vivo V40e में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX882 प्राइमरी सेंसर और ऑरा लाइट यूनिट के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट कैमरे में 50-मेगापिक्सल का सेंसर है. फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं. फोन AI इरेज़र और AI फोटो एन्हांसर फीचर से लैस है.

हैंडसेट में 5,500mAh की बैटरी है जो 80W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Vivo V40e धूल और छींटों से बचने के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है. कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल 5G, 4G LTE, वाई-फाई, GPS, OTG, ब्लूटूथ 5.4 और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं. सुरक्षा के लिए, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. इसका आकार 163.7x75.0x7.49 मिमी है और इसका वजन 183 ग्राम है.

हैदराबाद: मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo India ने भारतीय बाजार में अपना नया Vivo V40e स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर है और इसमें 80W वायर्ड फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.

इसके अलावा, इसमें 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगाया गया है. इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया गया है और दो कलरवे और दो स्टोरेज ऑप्शन में इसे पेश किया गया है. यह देश में कंपनी की Vivo V40 और V40 Pro सीरीज में शामिल किया जाएगा, जिन्हें अगस्त 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था.

Vivo V40e की कीमत
भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज शामिल हैं. इनकी कीमत क्रमश: 28,999 रुपये और 30,999 रुपये रखी गई है. कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे मिंट ग्रीन और रॉयल ब्रॉन्ज़ कलर में पेश किया गया है.

कंपनी ने जानकारी दी है कि यह फोन 2 अक्टूबर से Flipkart, वीवो इंडिया ई-स्टोर और मेनलाइन स्टोर्स के ज़रिए देश में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. ग्राहक हैंडसेट को फ्लिपकार्ट और आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिए प्री-बुक कर सकते हैं. ऑनलाइन खरीदार 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI या फ्लैट 10 प्रतिशत एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं.

Vivo V40e स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

  • 6.77 इंच की फुल-एचडी+ (1,080 x 2,392 पिक्सल) 3डी कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन
  • रिफ्रेश रेट 120Hz
  • HDR10+ सपोर्ट
  • SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन
  • गीले हाथों से स्क्रीन इस्तेमाल के लिए वेट टच फीचर
  • 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर
  • एंड्रॉयड ओएस 14, फनटचओएस 14

फोटोज के लिए Vivo V40e में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX882 प्राइमरी सेंसर और ऑरा लाइट यूनिट के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट कैमरे में 50-मेगापिक्सल का सेंसर है. फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं. फोन AI इरेज़र और AI फोटो एन्हांसर फीचर से लैस है.

हैंडसेट में 5,500mAh की बैटरी है जो 80W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Vivo V40e धूल और छींटों से बचने के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है. कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल 5G, 4G LTE, वाई-फाई, GPS, OTG, ब्लूटूथ 5.4 और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं. सुरक्षा के लिए, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. इसका आकार 163.7x75.0x7.49 मिमी है और इसका वजन 183 ग्राम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.