ETV Bharat / technology

Truecaller यूज करते हैं! कॉलर आईडी एप ने लॉन्च किया शानदार फीचर, जानिए कैसे करेगा काम - Truecaller for web launches

Truecaller for web users in India : ट्रूकॉलर ने भारत में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए अपना वेब वर्जन लॉन्च कर दिया है. कॉलर आईडी एप ट्रूकॉलर का हाल ही में लॉन्च फीचर नया वेब क्लाइंट पेश करेगा, जो यूजर्स कॉल अलर्ट नोटिफिकेशन के साथ कई सुविधाएं देगा. आप ट्रू कॉलर यूजर हैं तो फटाफट पढ़ डालिए ये खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 11, 2024, 4:05 PM IST

हैदराबाद: आज के समय में इंसान की जिंदगी में जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी एंटर करती जा रही है वैसे-वैसे साइबर सिक्योरिटी जैसी चीजों को लेकर यूजर्स और भी अलर्ट होते जा रहे हैं. दुनिया भर में कई लोग ट्रू कॉलर एप को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर चलाते हैं. इस बीच ट्रू कॉलर आईडी एप्लिकेशन ट्रूकॉलर ने दुनिया भर में लाखों यूजर्स के साथ एक नया वेब क्लाइंट लॉन्च किया है. भारत में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध इस एप के नए फीचर से यूजर्स को कई फायदे मिलेंगे. इसके बाद अब आप अब Windows और Mac पर भी ट्रू कॉलर का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Truecaller
ट्रूकॉलर एंड्रॉइड यूजर्स

मैक और पीसी दोनों से एक्सेस हो सकेगा ट्रूकॉलर वेब
बता दें कि ट्रू कॉलर का वेब वर्जन कई नई सुविधाओं को लेकर आया है. साथ ही कंपनी का कहना है कि वेब क्लाइंट सभी मॉडर्न ब्राउजर्स के साथ पेयर हो सकता है और इसे मैक और पीसी दोनों से एक्सेस किया जा सकता है. यह इन सिस्टम्स पर भी अज्ञात नंबरों को देखने और ट्रूकॉलर चैट और एसएमएस को मिरर करने की क्षमता रख सकेगा.

Truecaller
ट्रूकॉलर एंड्रॉइड यूजर्स

ऐसे यूज करें ट्रूकॉलर वेब

  1. ट्रू कॉलर वेब को यूज करने के लिए web.truecaller.com पर जाकर अपने फोन पर एप को ओपन करें.
  2. मैसेज पर जाएं और तीन-बिंदु वाले मेनू पर टैप करें.
  3. ट्रूकॉलर फॉर वेब पर क्लिक करें और लिंक डिवाइस चुनें.
  4. अब अपने फोन को ब्राउजर में दिखाई देने वाले क्यूआर कोड से स्कैन करें.




Truecaller
ट्रूकॉलर एंड्रॉइड यूजर्स

इसके साथ आहगे बता दें कि यदि आप ट्रूकॉलर को डिफॉल्ट एसएमएस एप के रूप में सेट करते हैं तो ऐप का वेब वर्जन यूजर्स को एसएमएस भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देगा और 100 एमबी तक की फाइलें भी अटैच करने की अनुमति देता है. इसके साथ ही आप इनकमिंग कॉल के लिए रीयल-टाइम कॉल अलर्ट नोटिफिकेशन भी सेट कर सकते हैं. व्हाट्सएप और टेलीग्राम की तरह यूजर्स ब्राउजर को अनलिंक भी कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Wow! अब इसके लिए भी आएगा नोटिफिकेशन, न्यू फीचर लॉन्च करने की तैयारी में Whatsapp, बस करना होगा ये काम

हैदराबाद: आज के समय में इंसान की जिंदगी में जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी एंटर करती जा रही है वैसे-वैसे साइबर सिक्योरिटी जैसी चीजों को लेकर यूजर्स और भी अलर्ट होते जा रहे हैं. दुनिया भर में कई लोग ट्रू कॉलर एप को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर चलाते हैं. इस बीच ट्रू कॉलर आईडी एप्लिकेशन ट्रूकॉलर ने दुनिया भर में लाखों यूजर्स के साथ एक नया वेब क्लाइंट लॉन्च किया है. भारत में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध इस एप के नए फीचर से यूजर्स को कई फायदे मिलेंगे. इसके बाद अब आप अब Windows और Mac पर भी ट्रू कॉलर का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Truecaller
ट्रूकॉलर एंड्रॉइड यूजर्स

मैक और पीसी दोनों से एक्सेस हो सकेगा ट्रूकॉलर वेब
बता दें कि ट्रू कॉलर का वेब वर्जन कई नई सुविधाओं को लेकर आया है. साथ ही कंपनी का कहना है कि वेब क्लाइंट सभी मॉडर्न ब्राउजर्स के साथ पेयर हो सकता है और इसे मैक और पीसी दोनों से एक्सेस किया जा सकता है. यह इन सिस्टम्स पर भी अज्ञात नंबरों को देखने और ट्रूकॉलर चैट और एसएमएस को मिरर करने की क्षमता रख सकेगा.

Truecaller
ट्रूकॉलर एंड्रॉइड यूजर्स

ऐसे यूज करें ट्रूकॉलर वेब

  1. ट्रू कॉलर वेब को यूज करने के लिए web.truecaller.com पर जाकर अपने फोन पर एप को ओपन करें.
  2. मैसेज पर जाएं और तीन-बिंदु वाले मेनू पर टैप करें.
  3. ट्रूकॉलर फॉर वेब पर क्लिक करें और लिंक डिवाइस चुनें.
  4. अब अपने फोन को ब्राउजर में दिखाई देने वाले क्यूआर कोड से स्कैन करें.




Truecaller
ट्रूकॉलर एंड्रॉइड यूजर्स

इसके साथ आहगे बता दें कि यदि आप ट्रूकॉलर को डिफॉल्ट एसएमएस एप के रूप में सेट करते हैं तो ऐप का वेब वर्जन यूजर्स को एसएमएस भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देगा और 100 एमबी तक की फाइलें भी अटैच करने की अनुमति देता है. इसके साथ ही आप इनकमिंग कॉल के लिए रीयल-टाइम कॉल अलर्ट नोटिफिकेशन भी सेट कर सकते हैं. व्हाट्सएप और टेलीग्राम की तरह यूजर्स ब्राउजर को अनलिंक भी कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Wow! अब इसके लिए भी आएगा नोटिफिकेशन, न्यू फीचर लॉन्च करने की तैयारी में Whatsapp, बस करना होगा ये काम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.