हैदराबाद: आज के समय में इंसान की जिंदगी में जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी एंटर करती जा रही है वैसे-वैसे साइबर सिक्योरिटी जैसी चीजों को लेकर यूजर्स और भी अलर्ट होते जा रहे हैं. दुनिया भर में कई लोग ट्रू कॉलर एप को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर चलाते हैं. इस बीच ट्रू कॉलर आईडी एप्लिकेशन ट्रूकॉलर ने दुनिया भर में लाखों यूजर्स के साथ एक नया वेब क्लाइंट लॉन्च किया है. भारत में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध इस एप के नए फीचर से यूजर्स को कई फायदे मिलेंगे. इसके बाद अब आप अब Windows और Mac पर भी ट्रू कॉलर का इस्तेमाल कर सकेंगे.
मैक और पीसी दोनों से एक्सेस हो सकेगा ट्रूकॉलर वेब
बता दें कि ट्रू कॉलर का वेब वर्जन कई नई सुविधाओं को लेकर आया है. साथ ही कंपनी का कहना है कि वेब क्लाइंट सभी मॉडर्न ब्राउजर्स के साथ पेयर हो सकता है और इसे मैक और पीसी दोनों से एक्सेस किया जा सकता है. यह इन सिस्टम्स पर भी अज्ञात नंबरों को देखने और ट्रूकॉलर चैट और एसएमएस को मिरर करने की क्षमता रख सकेगा.
ऐसे यूज करें ट्रूकॉलर वेब
- ट्रू कॉलर वेब को यूज करने के लिए web.truecaller.com पर जाकर अपने फोन पर एप को ओपन करें.
- मैसेज पर जाएं और तीन-बिंदु वाले मेनू पर टैप करें.
- ट्रूकॉलर फॉर वेब पर क्लिक करें और लिंक डिवाइस चुनें.
- अब अपने फोन को ब्राउजर में दिखाई देने वाले क्यूआर कोड से स्कैन करें.
इसके साथ आहगे बता दें कि यदि आप ट्रूकॉलर को डिफॉल्ट एसएमएस एप के रूप में सेट करते हैं तो ऐप का वेब वर्जन यूजर्स को एसएमएस भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देगा और 100 एमबी तक की फाइलें भी अटैच करने की अनुमति देता है. इसके साथ ही आप इनकमिंग कॉल के लिए रीयल-टाइम कॉल अलर्ट नोटिफिकेशन भी सेट कर सकते हैं. व्हाट्सएप और टेलीग्राम की तरह यूजर्स ब्राउजर को अनलिंक भी कर सकेंगे.