हैदराबाद: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Toyota की भारतीय सहायक कंपनी Toyota Kirloskar Motor ने अपनी लोकप्रिय SUV Toyota Fortuner के पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए, इसका नया Leader Edition लॉन्च कर दिया है. Toyota Fortuner Leader Edition विशिष्ट स्टाइलिंग एलिमेंट्स और अतिरिक्त फीचर्स के साथ पेश किया गया है, जिसकी बुकिंग शुरू हो गई है.
Toyota Fortuner Leader Edition में फ्रंट और रियर बम्पर स्पॉइलर, ब्लैक और व्हाइट के डुअल-टोन एक्सटीरियर पेंट ऑप्शन और ब्लैक अलॉय व्हील लगाए गए हैं. स्पॉइलर सहित कुछ एक्सेसरीज अधिकृत डीलरों द्वारा इस पर लगवाई जा सकती हैं. वहीं इंटीरियर में डुअल-टोन सीट्स का इस्तेमाल किया गया है और इसमें वायरलेस चार्जर, टीपीएमएस और ऑटो-फोल्डिंग मिरर जैसे एडवांस फीचर्स दिए जाते हैं.
4X2 वेरिएंट के आधार पर इसके इंजन पर नजर डालें तो नई Toyota Fortuner Leader Edition में 2.8-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे छह-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. जहां इसका ऑटोमेटिक वेरिएंट 201 बीएचपी पावर और 500 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है, वहीं इसका मैनुअल वर्जन 201 बीएचपी की पावर और 420 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है.
आपको बता दें कि Toyota Fortuner को साल 2009 में भारतीय बाजार में उतारा गया था और अपनी लॉन्च के बाद से अब तक यह SUV सेगमेंट में एक प्रमुख कार बनी हुई है. यह कार भारत ही नहीं बल्कि कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची जा रही है. हाल ही कंपनी ने साउथ अफ्रीकन बाजार में Toyota Fortuner का 48V माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन लॉन्च किया है.