हैदराबाद: मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का अगला Android 15 अपडेट शानदार होने वाला है. Google ने यूजर्स को जानकारी देने के लिए बीटा वर्जन जारी किया है. इस अपडेट में सैटेलाइट कनेक्टिविटी, Quarantine समेत कई शानदार फीचर्स अपडेट होने वाले हैं. यहां देखें डिटेल्स.
Android 15 के शानदार फीचर्स
- सैटेलाइट कनेक्टिविटी (Satellite Connectivity)
- स्पेसिफिक एप विंडो (Specific App Window)
- नोटिफिकेशन कूल डाउन (Notification Cooldown)
- प्राइवेट स्पेस (Private Space)
- ब्लूटूथ कंट्रोल (Bluetooth Control)
1. सैटेलाइट कनेक्टिविटी (Satellite Connectivity) : एंड्रॉइड 15 अपने सिस्टम को सैटेलाइट कनेक्टिविटी से जोड़ता है. शानदार अपडेट बताता है कि इस फीचर के बाद से आपके फोन कॉल्स और टेक्स्ट उपग्रहों से कनेक्ट होने में सक्षम हो जाएंगे. यही नहीं ग्रामीण इलाकों में भी सेल्युलर सिग्नल के बिना भी इस कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकेंगे और परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
2. स्पेसिफिक एप विंडो (Specific App Window) : सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ ही एंड्रॉइड 15 एक और नई सुविधा पेश करेगा, जो कि यूज करते समय आपको अपने पूरे डिवाइस के बजाय केवल स्क्रीन पर स्पेसिफिक एप विंडो शेयर या रिकॉर्ड कर सकेंगे.
3. नोटिफिकेशन कूल डाउन (Notification Cooldown): एंड्रॉयड 15 का अगला न्यू फीचर है नोटिफिकेशन कूल डाउन, ये एक ऐसा एप है जो बार-बार आने वाले अनचाहे नोटिफिकेशन से आपको मुक्ति दे सकता है.
4. प्राइवेट स्पेस (Private Space) : एंड्रॉइड 15 में प्राइवेट स्पेस भी एड होने को तैयार है. यह फीचर सिक्योर प्लेस बनाने की परमिशन देता है. ये फीचर तय करता है कि आपका प्राइवेट प्लेस प्राइवेसी में पैक है. इसमें आप उन एप्स और डेटा को प्राइवेट तौर पर छिपाकर रख सकते हैं, जिन्हें आप प्राइवेट तौर पर बचाकर रखना चाहते हैं. प्राइवेट स्पेस को सेटिंग्स> सिक्योरिटी और प्राइवेसी > प्राइवेट स्पेस के माध्यम से एक्सेस कर सकेंगे.
5. ब्लूटूथ कंट्रोल (Bluetooth Control) एंड्रॉइड 15 ब्लूटूथ क्विक सेटिंग्स टाइल को अपग्रेड करके ला रहा है, जहां टाइल पर टैप करने से एक पॉप-अप डायलॉग खुलेगा और ये आपको पर्सनल ब्लूटूथ कनेक्शन मैनेज, कंट्रोल करने की परमिशन देता है. इस फीचर के साथ आप सिंपल स्टेप्स के साथ पेयर डिवाइस को आसानी से कनेक्ट, डिस्कनेक्ट या उसकी सेटिंग्स तक पहुंच सकते हैं.