हैदराबाद: भारत में इलेक्ट्रिक कार बाजार में स्वदेशी कंपनी Tata Motors ने दबदबा बना रखा है. बाजार में इसकी Tata Punch EV एक लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार है. बता दें कि कंपनी ने इस कार को जनवरी 2024 में लॉन्च किया था, जिसके बाद से इसकी बिक्री बढ़ती जा रही है. लेकिन इसकी लॉन्च के बाद पहली बार कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार पर डिस्काउंट प्रदान कर रही है.
जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इस कार पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, हालांकि यह अधिकतम छूट इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट Tata Punch Empowered +S LR AC FC पर ही दिया जा रहा है. ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी द्वारा दिया जा रहा डि्स्काउंट राज्य और डीलर के आधार पर बदल सकता है.
जानकारी सामने आई है कि जनवरी में Tata Punch EV की लॉन्च से पहले ही देशभर के Tata डीलरशिप को कथित तौर पर बड़ी संख्या में टॉप-स्पेक वेरिएंट Empowered +S LR AC FC की यूनिट्स प्राप्त हुई थीं. यह वेरिएंट फास्ट 7.2 किलोवाट एसी चार्जर (एसी एफसी) के साथ आता है. इस इन्वेंट्री को खत्म करने के लिए ही डीलरशिप बीमा पर लाभ और अतिरिक्त डीलर डिस्काउंट के साथ-साथ बिना बिकी इन्वेंट्री के आधार पर 20,000 रुपये से 50,000 रुपये तक की फ्लैट छूट की पेशकश कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि लगभग हर टाटा शोरूम में Empowered +S LR AC FC की लगभग पांच से 10 यूनिट्स हैं, जिनके इन डिस्काउंट्स के साथ बेचे जाने की उम्मीद है. इससे टॉप-स्पेक मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये से घटकर 15 लाख रुपये हो सकती है. हालां कि इस कीमत पर भी टॉप-स्पेक Citroen eC3 Shine डुअल टोन वाइब 1.5 लाख रुपये अधिक किफायती है, जिसकी कीमत 13.49 लाख रुपये है.
जैसा कि इसके नाम से पता चलता है कि Empowered +S LR AC FC वेरिएंट में ARAI-रेटेड 421 किमी रेंज के साथ बड़ी 35kWh बैटरी और ज्यादा शक्तिशाली 122hp मोटर और कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. इन फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल-डिसेंट कंट्रोल, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, लेदरेट सीट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 360-डिग्री कैमरा और इंफोटेनमेंट व ड्राइवर डिस्प्ले कार्यों के लिए 10.25-इंच का टच-स्क्रीन शामिल है.