नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर डाउन होने के चलते यूजर्स को एक घंटे तक दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मंगलवार रात को अचानक इसके सर्वर डाउन हो गए. जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई. जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया अकाउंट्स अपने आप लॉगआउट हो गए. परेशानी का सामना कर रहे यूजर्स ने इसको लेकर रोचक मीम्स भी बनाए.
वहीं, सोशल मीडिया 'एक्स' पर #facebookdown भी ट्रेंड करने लगा है. ताजा जानकारी के मुताबिक मेटा की सर्विसेस अब धीरे-धीरे काम करना शुरू दी हैं, फेसबुक भी काम करने लगा है. जबकि इंस्टाग्राम अभी पूरी तरह से सामान्य नहीं हुआ है. दिक्कत अभी बनी हुई है. कंपनी ने अभी तक ये नहीं साफ किया है कि किस वजह से यह परेशानी आई.
आधे घंटे से ज्यादा समय से डाउन
दोनों सोशल मीडिया फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर आधे घंटे से ज्यादा समय से डाउन हैं. यह समस्या दुनिया के कई हिस्सों से सामने आ रही है. परेशानी का सामना कर रहे यूजर्स मेटा के मालिक जकरबर्ग को आड़े हाथ ले रहे हैं. कई लोगों ने जकरबर्ग की मार्फ्ड फोटो भी शेयर की है. वहीं, कहीं मार्क जकरबर्ग तार काटते भी दिखाई दे रहे हैं. बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि सोशल मीडिया के सर्वर डाउन हुए हों. इससे पहले भी सोशल मीडिया के सर्वर डाउन होने की खबर आ चुकी है. वहीं, परेशानी का सामना कर रहे लोग अपने मोबाइल को ऑन-ऑफ भी कर रहे हैं.
फेसबुक का सामने आया बयान
सर्वर डाउन की समस्या पर फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने बयान जारी किया है. कंपनी ने कहा कि हमें सर्वर डाउन की समस्या का पता चला है. हमारी टीम इस पर काम कर रही है. कंपनी ने आगे कहाकि दुनियाभर में यह समस्या देखी जा रही है. कई लोग ऐप भी नहीं खोल पा रहे हैं.
मेटा प्रवक्ता ने असुविधा के लिए मांगी माफी: मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने यूजर को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है. उन्होंने एक एक्स पर कहा, 'इस सम्या को जितनी जल्दी हो सके हल किया गया. शुरुआत में एक तकनीकी समस्या के कारण लोगों को हमारी कुछ सेवाओं तक पहुंचने में कठिनाई हुई.'
एलन मस्क ने उड़ाया मजाक : इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला और अंतरिक्ष अन्वेक्षण कंपनी स्पेसएक्स समेत कई बड़ी कंपनियों के सीईओ एलन मस्क ने मेटा की दो बड़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टग्राम की सेवा में पहुंची बाधा को लेकर इसका जमकर मजाक उड़ाया. एक पोस्ट में उन्होंने कहा, 'यदि आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं, तो इसका कारण यह है कि हमारे सर्वर काम कर रहे हैं.' एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन होने का मजाक उड़ा दिया. उन्होंने एक फोटो पोस्ट की जिसमें मेटा से जुड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म परेशान हैं और (X) को सलाम ठोंक रहे हैं.