ETV Bharat / technology

WATCH: 30 फुट रेंज तक आग उगलता है Thermator, जानें क्या-क्या कर सकता है रोबोट डॉग - Robot dog Thermator

Robot Dog Thermonator : ओहियो कंपनी ने रोबोडॉग लॉन्च किया है, जो कि 30 फुट रेंज तक आग उगलता है. रोबोट डॉग का नाम Thermator रखा गया है. Thermator के बारे में यहां डिटेल्स में जानिए सबकुछ.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 26, 2024, 4:31 PM IST

हैदराबाद: डॉग्स के बारे में बात होते ही वफादार साथ खेलने वाला फ्रेंड, सुरक्षा के साथ ही तमाम एंटरटेनिंग बातें मन में सामने आ जाती हैं. मगर, रुकिए, रुकिए... यहां एक ऐसे कुत्ते के बारे में बात की जा रही है, जो 30 फुट रेंज तक आग उगल सकता है. जी हां! हम बात कर रहे हैं रोबोट डॉग Thermator के बारे में. ओहियो की कंपनी ने पहला फ्लेमथ्रोवर चलाने वाला रोबोट कुत्ता लॉन्च किया है. इस रोबोट डॉग का नाम थर्मोनेटर रखा गया है.

Robot dog Thermator
Robot dog Thermator

बता दें कि क्लीवलैंड स्थित ओहियो कंपनी के थ्रोफ्लेम के अनुसार लेटेस्ट लॉन्च रोबोडॉग Thermator दूर से आग की लपट छोड़ सकता है. Thermator ऊंचाई डेटा के लिए लिडार मैपिंग का यूज करता है और इसमें लेजर दृष्टि है और यह रास्तों में आ रहे बाधाओं से भी बचाने में सक्षम है. रिपोर्ट के अनुसार, क्लीवलैंड स्थित कंपनी थ्रो फ्लेम फ्लेम थ्रोअर बनाने और बेचने के लिए जानी जाती है. 30 फीट तक आग की लपटें छोड़ने वाले Thermator के पास वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्शन के साथ ही एक घंटे की बैटरी लाइफ भी है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

मैरीलैंड को छोड़कर फ्लेमेथ्रोवर हर जगह वैध है. दरअसल उन्हें वहां पर एक विनाशकारी हथियार के रुप में माना जाता है, जिसका अर्थ है कि विस्फोटक कंटेंट या आग लगाने वाले कंटेंट, जो कि व्यक्तियों को चोट पहुंचाने या संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में सक्षम है.

Robot dog Thermator
Robot dog Thermator

फ्लेमेथ्रोवर रोबोट कुत्ता क्या कर सकता है

  1. Thermator आपको सर्वनाश से बचने में मदद कर सकता है.
  2. Thermator जंगल की आग को कंट्रोल करने और रोकने में मदद कर सकता है.
  3. Thermator का इस्तेमाल बर्फ हटाने के लिए भी किया जा सकता है.
  4. Thermator को रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है.
  5. कृषि मैनेजमेंट
  6. पारिस्थितिकी संरक्षण
  7. मनोरंजन और एसएफएक्स
Robot dog Thermator
Robot dog Thermator
यह भी पढ़ें: Apple ने लॉन्च किया OpenELM AI मॉडल, IPhone-PC पर काम होगा और भी बेहतर

हैदराबाद: डॉग्स के बारे में बात होते ही वफादार साथ खेलने वाला फ्रेंड, सुरक्षा के साथ ही तमाम एंटरटेनिंग बातें मन में सामने आ जाती हैं. मगर, रुकिए, रुकिए... यहां एक ऐसे कुत्ते के बारे में बात की जा रही है, जो 30 फुट रेंज तक आग उगल सकता है. जी हां! हम बात कर रहे हैं रोबोट डॉग Thermator के बारे में. ओहियो की कंपनी ने पहला फ्लेमथ्रोवर चलाने वाला रोबोट कुत्ता लॉन्च किया है. इस रोबोट डॉग का नाम थर्मोनेटर रखा गया है.

Robot dog Thermator
Robot dog Thermator

बता दें कि क्लीवलैंड स्थित ओहियो कंपनी के थ्रोफ्लेम के अनुसार लेटेस्ट लॉन्च रोबोडॉग Thermator दूर से आग की लपट छोड़ सकता है. Thermator ऊंचाई डेटा के लिए लिडार मैपिंग का यूज करता है और इसमें लेजर दृष्टि है और यह रास्तों में आ रहे बाधाओं से भी बचाने में सक्षम है. रिपोर्ट के अनुसार, क्लीवलैंड स्थित कंपनी थ्रो फ्लेम फ्लेम थ्रोअर बनाने और बेचने के लिए जानी जाती है. 30 फीट तक आग की लपटें छोड़ने वाले Thermator के पास वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्शन के साथ ही एक घंटे की बैटरी लाइफ भी है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

मैरीलैंड को छोड़कर फ्लेमेथ्रोवर हर जगह वैध है. दरअसल उन्हें वहां पर एक विनाशकारी हथियार के रुप में माना जाता है, जिसका अर्थ है कि विस्फोटक कंटेंट या आग लगाने वाले कंटेंट, जो कि व्यक्तियों को चोट पहुंचाने या संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में सक्षम है.

Robot dog Thermator
Robot dog Thermator

फ्लेमेथ्रोवर रोबोट कुत्ता क्या कर सकता है

  1. Thermator आपको सर्वनाश से बचने में मदद कर सकता है.
  2. Thermator जंगल की आग को कंट्रोल करने और रोकने में मदद कर सकता है.
  3. Thermator का इस्तेमाल बर्फ हटाने के लिए भी किया जा सकता है.
  4. Thermator को रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है.
  5. कृषि मैनेजमेंट
  6. पारिस्थितिकी संरक्षण
  7. मनोरंजन और एसएफएक्स
Robot dog Thermator
Robot dog Thermator
यह भी पढ़ें: Apple ने लॉन्च किया OpenELM AI मॉडल, IPhone-PC पर काम होगा और भी बेहतर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.