ETV Bharat / technology

तगड़े फीचर्स संग लॉन्च हुआ OnePlus 11R Solar Red variant, कीमत, डिजाइन देखें यहां - OnePlus 11R Solar Red variant - ONEPLUS 11R SOLAR RED VARIANT

OnePlus 11R Solar Red variant launches : OnePlus का 11R सोलर रेड वेरिएंट 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज के साथ भारत में लॉन्च हो चुका है. OnePlus 11R Solar Red variant की कीमत, फीचर्स और डिजाइन समेत हर डिटेल्स देखिए यहां.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 23, 2024, 1:17 PM IST

हैदराबाद: लो भई एक बार फिर से मार्केट में अपने नए मॉडल के साथ धमाल मचाने को OnePlus कंपनी तैयार है. कंपनी ने 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ OnePlus 11R Solar का नया वेरियंट भारतीय मार्केट में उतार दिया है. OnePlus 11R Solar Red variant के फीचर्स शानदार हैं और आपको बेहद पसंद आने वाले हैं तो फीचर्स, डिजाइन, प्राइस समेत आपके हर प्रश्न का यहां देखिए जवाब.

OnePlus 11R Solar Red variant
OnePlus 11R Solar Red variant

OnePlus 11R Solar के इस मॉडल में चमड़े का बैक पैनल है और इसकी कीमत 35,999 रुपये से शुरू होती है, जो गैलेक्टिक सिल्वर और सोनिक ब्लैक कलर में लॉन्च मॉडल से इसे 3,000 रुपये अधिक के साथ लॉन्च किया है. वनप्लस ने पिछले साल 2023 में 11r सोलर रेड वेरिएंट पेश किया था. तब, केवल एक वेरिएंट - 18 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ ऑफर पर आया था. हालांकि, 11R Solar Red रेड वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन अन्य वेरिएंट के समान हैं, नए वेरिएंट में रेड कलर के लेदर बैक पैनल का अंतर है.

OnePlus 11R Solar Red variant
OnePlus 11R Solar Red variant

OnePlus 11R Solar के फीचर्स
OnePlus 11R Solar में 120Hz रिफ्रेश रेट है.
OnePlus 11R Solar में 6.74-इंच कर्व्ड डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स हैं.
OnePlus 11R Solar स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 एमपी का प्राइमरी सेंसर है.
OnePlus 11R Solar में 5,000 mAh की बैटरी है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
OnePlus 11R Solar स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 14 में अपडेट किया था.

OnePlus 11R Solar Red variant
OnePlus 11R Solar Red variant

OnePlus 11R Solar की कीमत
बता दें कि कंपनी इस नए कलर ऑप्शन के लिए प्रीमियम चार्ज कर रही है. एचडीएफसी और आईसीआईसी बैंक कार्ड यूजर्स OnePlus के तीनों वेरिएंट पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट पा सकते हैं. इससे डिवाइस की कीमत 31,999 रुपये और 34,999 रुपये हो गई है, बेस मॉडल की कीमत में लगभग 7,000 रुपये की कटौती हुई है.

OnePlus 11R Solar Red variant
OnePlus 11R Solar Red variant
यह भी पढ़ें: पृथ्वी पर रहते हैं मगर उसके बारे में कितना जानते हैं ? इन रोचक बातों को जानकर आप भी बोल उठेंगे, वाह क्या बात है

हैदराबाद: लो भई एक बार फिर से मार्केट में अपने नए मॉडल के साथ धमाल मचाने को OnePlus कंपनी तैयार है. कंपनी ने 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ OnePlus 11R Solar का नया वेरियंट भारतीय मार्केट में उतार दिया है. OnePlus 11R Solar Red variant के फीचर्स शानदार हैं और आपको बेहद पसंद आने वाले हैं तो फीचर्स, डिजाइन, प्राइस समेत आपके हर प्रश्न का यहां देखिए जवाब.

OnePlus 11R Solar Red variant
OnePlus 11R Solar Red variant

OnePlus 11R Solar के इस मॉडल में चमड़े का बैक पैनल है और इसकी कीमत 35,999 रुपये से शुरू होती है, जो गैलेक्टिक सिल्वर और सोनिक ब्लैक कलर में लॉन्च मॉडल से इसे 3,000 रुपये अधिक के साथ लॉन्च किया है. वनप्लस ने पिछले साल 2023 में 11r सोलर रेड वेरिएंट पेश किया था. तब, केवल एक वेरिएंट - 18 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ ऑफर पर आया था. हालांकि, 11R Solar Red रेड वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन अन्य वेरिएंट के समान हैं, नए वेरिएंट में रेड कलर के लेदर बैक पैनल का अंतर है.

OnePlus 11R Solar Red variant
OnePlus 11R Solar Red variant

OnePlus 11R Solar के फीचर्स
OnePlus 11R Solar में 120Hz रिफ्रेश रेट है.
OnePlus 11R Solar में 6.74-इंच कर्व्ड डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स हैं.
OnePlus 11R Solar स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 एमपी का प्राइमरी सेंसर है.
OnePlus 11R Solar में 5,000 mAh की बैटरी है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
OnePlus 11R Solar स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 14 में अपडेट किया था.

OnePlus 11R Solar Red variant
OnePlus 11R Solar Red variant

OnePlus 11R Solar की कीमत
बता दें कि कंपनी इस नए कलर ऑप्शन के लिए प्रीमियम चार्ज कर रही है. एचडीएफसी और आईसीआईसी बैंक कार्ड यूजर्स OnePlus के तीनों वेरिएंट पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट पा सकते हैं. इससे डिवाइस की कीमत 31,999 रुपये और 34,999 रुपये हो गई है, बेस मॉडल की कीमत में लगभग 7,000 रुपये की कटौती हुई है.

OnePlus 11R Solar Red variant
OnePlus 11R Solar Red variant
यह भी पढ़ें: पृथ्वी पर रहते हैं मगर उसके बारे में कितना जानते हैं ? इन रोचक बातों को जानकर आप भी बोल उठेंगे, वाह क्या बात है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.