हैदराबाद: नथिंग ईयर और नथिंग ईयर ए दुनिया के साथ ही भारत में लॉन्च होने की ऑफिशियल पुष्टि हो चुकी है. हाल ही में ट्रू वायरलेस स्टीरियो (टीडब्ल्यूएस) इयरफोन की ऑनलाइन झलक सामने आ चुकी है. सामने आई झलक से स्पष्ट है कि रेंडरर्स अपकमिंग इयरफोन अपने पहले लॉन्च हो चुके डिजाइन्स के साथ हाल्फ-ट्रांस्पेरेंट डिजाइन में ही सामने आ रहे हैं. नथिंग ईयर ए को 45dB तक के एक्टिव नॉइस कैंसिल (एएनसी) के साथ आईपी 54-रेटेड बिल्ड के साथ तैयार किया गया है.
नथिंग ईयर के स्पेसिफिकेशन
नथिंग की डिजाइन पर नजर डालें तो इसमें हाल्फ-ट्रांस्पेरेंट स्टिक है.
नथिंग ईयर ए ब्लैक, व्हाइट के साथ ही और यलो कलर में भी उपलब्ध होगा.
ईयरबड्स में बाएं और दाएं को इंडिकेट करने के लिए रेड और व्हाइट प्वाइंट भी दिए गए हैं.
ईयरबड्स में 45dB तक ANC और डुअल कनेक्शन की पेशकश भी है.
नथिंग ईयर की कीमत
जानकारी के अनुसार नथिंग ईयर ए की कीमत लगभग 8,000 रुपये होगी. जानकारी के अनुसार नथिंग के नए प्रोडक्ट ANC बंद होने पर आठ घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकते हैं और कहा जाता है कि उन्हें IP54 वाटरप्रूफ भी होगा. वहीं, नथिंग ईयर की कीमत लगभग 13,000 रुपये है. नथिंग गुरुवार, 18 अप्रैल को लॉन्च होगी. यूके स्थित ब्रांड के पोर्टफोलियो में वर्तमान में तीन ऑडियो प्रोडक्ट हैं - नथिंग ईयर 1, ईयर 2 और ईयर स्टिक. अपकमिंग इयरबड्स ईयर 2 की तुलना में काफी अपग्रेड होने की उम्मीद है.