ETV Bharat / technology

सामने आई Nothing Earbuds की झलक, कीमत, फीचर और लॉन्च डेट एक क्लिक में जानें सबकुछ - Nothing Ear to launch in India - NOTHING EAR TO LAUNCH IN INDIA

Nothing Ear to launch in India : नथिंग कंपनी 18 अप्रैल को इंटरनेशनल मार्केट के साथ ही भारत में दो नए ऑडियो प्रोडक्ट, नथिंग ईयर और नथिंग ईयर (ए) लॉन्च करने के लिए तैयार है. प्रोडक्ट की झलक ऑनलाइन सामने आई है. यहां कीमत के साथ ही हर एक फीचर के बारे में विस्तार से जानिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 13, 2024, 7:51 PM IST

हैदराबाद: नथिंग ईयर और नथिंग ईयर ए दुनिया के साथ ही भारत में लॉन्च होने की ऑफिशियल पुष्टि हो चुकी है. हाल ही में ट्रू वायरलेस स्टीरियो (टीडब्ल्यूएस) इयरफोन की ऑनलाइन झलक सामने आ चुकी है. सामने आई झलक से स्पष्ट है कि रेंडरर्स अपकमिंग इयरफोन अपने पहले लॉन्च हो चुके डिजाइन्स के साथ हाल्फ-ट्रांस्पेरेंट डिजाइन में ही सामने आ रहे हैं. नथिंग ईयर ए को 45dB तक के एक्टिव नॉइस कैंसिल (एएनसी) के साथ आईपी 54-रेटेड बिल्ड के साथ तैयार किया गया है.

Nothing Earbuds
नथिंग ईयरबड्स

नथिंग ईयर के स्पेसिफिकेशन
नथिंग की डिजाइन पर नजर डालें तो इसमें हाल्फ-ट्रांस्पेरेंट स्टिक है.
नथिंग ईयर ए ब्लैक, व्हाइट के साथ ही और यलो कलर में भी उपलब्ध होगा.
ईयरबड्स में बाएं और दाएं को इंडिकेट करने के लिए रेड और व्हाइट प्वाइंट भी दिए गए हैं.
ईयरबड्स में 45dB तक ANC और डुअल कनेक्शन की पेशकश भी है.

Nothing Earbuds
नथिंग ईयरबड्स

नथिंग ईयर की कीमत
जानकारी के अनुसार नथिंग ईयर ए की कीमत लगभग 8,000 रुपये होगी. जानकारी के अनुसार नथिंग के नए प्रोडक्ट ANC बंद होने पर आठ घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकते हैं और कहा जाता है कि उन्हें IP54 वाटरप्रूफ भी होगा. वहीं, नथिंग ईयर की कीमत लगभग 13,000 रुपये है. नथिंग गुरुवार, 18 अप्रैल को लॉन्च होगी. यूके स्थित ब्रांड के पोर्टफोलियो में वर्तमान में तीन ऑडियो प्रोडक्ट हैं - नथिंग ईयर 1, ईयर 2 और ईयर स्टिक. अपकमिंग इयरबड्स ईयर 2 की तुलना में काफी अपग्रेड होने की उम्मीद है.

Nothing Earbuds
नथिंग ईयरबड्स
यह भी पढ़ें: X-AI कंपनी के लिए ऐसे कर्मचारियों की तलाश कर रहे एलन मस्क, कैसे? जानें यहां

हैदराबाद: नथिंग ईयर और नथिंग ईयर ए दुनिया के साथ ही भारत में लॉन्च होने की ऑफिशियल पुष्टि हो चुकी है. हाल ही में ट्रू वायरलेस स्टीरियो (टीडब्ल्यूएस) इयरफोन की ऑनलाइन झलक सामने आ चुकी है. सामने आई झलक से स्पष्ट है कि रेंडरर्स अपकमिंग इयरफोन अपने पहले लॉन्च हो चुके डिजाइन्स के साथ हाल्फ-ट्रांस्पेरेंट डिजाइन में ही सामने आ रहे हैं. नथिंग ईयर ए को 45dB तक के एक्टिव नॉइस कैंसिल (एएनसी) के साथ आईपी 54-रेटेड बिल्ड के साथ तैयार किया गया है.

Nothing Earbuds
नथिंग ईयरबड्स

नथिंग ईयर के स्पेसिफिकेशन
नथिंग की डिजाइन पर नजर डालें तो इसमें हाल्फ-ट्रांस्पेरेंट स्टिक है.
नथिंग ईयर ए ब्लैक, व्हाइट के साथ ही और यलो कलर में भी उपलब्ध होगा.
ईयरबड्स में बाएं और दाएं को इंडिकेट करने के लिए रेड और व्हाइट प्वाइंट भी दिए गए हैं.
ईयरबड्स में 45dB तक ANC और डुअल कनेक्शन की पेशकश भी है.

Nothing Earbuds
नथिंग ईयरबड्स

नथिंग ईयर की कीमत
जानकारी के अनुसार नथिंग ईयर ए की कीमत लगभग 8,000 रुपये होगी. जानकारी के अनुसार नथिंग के नए प्रोडक्ट ANC बंद होने पर आठ घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकते हैं और कहा जाता है कि उन्हें IP54 वाटरप्रूफ भी होगा. वहीं, नथिंग ईयर की कीमत लगभग 13,000 रुपये है. नथिंग गुरुवार, 18 अप्रैल को लॉन्च होगी. यूके स्थित ब्रांड के पोर्टफोलियो में वर्तमान में तीन ऑडियो प्रोडक्ट हैं - नथिंग ईयर 1, ईयर 2 और ईयर स्टिक. अपकमिंग इयरबड्स ईयर 2 की तुलना में काफी अपग्रेड होने की उम्मीद है.

Nothing Earbuds
नथिंग ईयरबड्स
यह भी पढ़ें: X-AI कंपनी के लिए ऐसे कर्मचारियों की तलाश कर रहे एलन मस्क, कैसे? जानें यहां
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.