ETV Bharat / technology

नीता अंबानी ने खरीदी नई Rolls Royce Phantom VIII, पिंक कलर की इस कार की कीमत है 12 करोड़ - Nita Ambani Buys New Rolls Royce - NITA AMBANI BUYS NEW ROLLS ROYCE

Nita Ambani Buys New Rolls Royce, देश के सबसे अमीर व्यापारियों में से एक मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने एक नई कार खरीदी है, जिसे उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर कस्टमाइज कराया है. यह कार और कोई नहीं, बल्कि Rolls Royce Phantom VIII है, जिसके कस्टमाइज्ड वर्जन की अनुमानित कीमत करीब 12 करोड़ रुपये हैं.

Rolls Royce Phantom VIII
Rolls Royce Phantom VIII
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 9, 2024, 6:49 PM IST

हैदराबाद: देश सबसे बड़े व्यापारियों में से एक अंबानी परिवार को कौन नहीं जानता. इनकी लग्जरी लाइफ तो बस देखते ही बनती है. गाड़ियों की बात करें तो इनके पास लग्जरी कारें मौजूद हैं. अंबानी परिवार के पास दुनिया सबसे लग्जरी कारों में शुमार Rolls Royce की कई कारें हैं. अब हाल ही में मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने एक नई Rolls Royce Phantom VIII EWB खरीदी है.

खास बात यह है कि नीता अंबानी ने अपनी इस कार को व्यक्तिगत रूप से कस्टमाइज कराया है. नीता अंबानी ने इसे एक बहुत ही यूनीक कलर स्कीम रोज़ क्वार्ट्ज़ में रखा है, साथ ही इसके इंटीरियर को आर्किड वेलवेट कलर में रखा गया है. जबहां अन्य देशों में ग्राहकों ने इस रंग का विकल्प चुना है, वहीं भारत में यह कलर ऑप्शन काफी दुर्लभ है, क्योंकि अधिकांश लोग ब्लैक या व्हाइट कलर ही चुनते हैं.

कार के अंदर सीट्स के हेडरेस्ट पर उनके नाम के शुरुआती अक्षर 'NMA' यानी 'नीता मुकेश अंबानी' की कढ़ाई दिखाई देती है. वहीं उन्होंने किसी भी Rolls Royce कार की पहचान माने जाने वाले 'Spirit of Ecstacy' को सोने से बनवाया है. इसके अलावा नीता अंबानी की Rolls Royce Phantom VIII पर लगे डिनर प्लेट व्हील्स इसकी भव्यता को और बढ़ाते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Rolls Royce की किसी भी कार को खरीदते समय कस्टमाइजेशन एक अहम हिस्सा है, लेकिन यह कार की कीमत में नहीं आता है. कस्टमाइजेशन की कीमत अंत में कार के मूल्य के साथ जोड़ दी जाती है. यह स्पष्ट नहीं है कि नीता अंबानी अपनी कार के लिए कितने कस्टमाइजेशन चुने हैं, लेकिन जितने भी कस्टमाइजेशन उनकी कार में दिखाई दे रहे हैं, वे बेहद शानदार दिख रहे हैं.

Rolls Royce Phantom VII का इंजन और पावर आउटपुट: कार में कस्टमाइजेशन के अलावा इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. Rolls Royce Phantom VIII EWB में कंपनी 6.75-लीटर V12 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन का इस्तेमाल करती है, जो 571 bhp की पावर और 900 Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. इंजन को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो इसके रियर व्हील को पावर भेजता है.

इसके EWB वर्जन का केबिन अतिरिक्त कम्फर्ट के लिए दूसरी पंक्ति में पर्याप्त स्पेस प्रदान करता है. नीता अंबानी की नई Rolls Royce की कीमत पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, पर्सनलाइजेशन विकल्पों के आधार पर, भारत में इसकी कीमत औसतन12 करोड़ रुपये (ऑन-रोड) के आसपास है. आपको बता दें कि बीते साल ही उनके पति मुकेश अंबानी ने दिवाली पर एक ब्लैक Rolls Royce Cullinan तोहफे में दी थी.

हैदराबाद: देश सबसे बड़े व्यापारियों में से एक अंबानी परिवार को कौन नहीं जानता. इनकी लग्जरी लाइफ तो बस देखते ही बनती है. गाड़ियों की बात करें तो इनके पास लग्जरी कारें मौजूद हैं. अंबानी परिवार के पास दुनिया सबसे लग्जरी कारों में शुमार Rolls Royce की कई कारें हैं. अब हाल ही में मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने एक नई Rolls Royce Phantom VIII EWB खरीदी है.

खास बात यह है कि नीता अंबानी ने अपनी इस कार को व्यक्तिगत रूप से कस्टमाइज कराया है. नीता अंबानी ने इसे एक बहुत ही यूनीक कलर स्कीम रोज़ क्वार्ट्ज़ में रखा है, साथ ही इसके इंटीरियर को आर्किड वेलवेट कलर में रखा गया है. जबहां अन्य देशों में ग्राहकों ने इस रंग का विकल्प चुना है, वहीं भारत में यह कलर ऑप्शन काफी दुर्लभ है, क्योंकि अधिकांश लोग ब्लैक या व्हाइट कलर ही चुनते हैं.

कार के अंदर सीट्स के हेडरेस्ट पर उनके नाम के शुरुआती अक्षर 'NMA' यानी 'नीता मुकेश अंबानी' की कढ़ाई दिखाई देती है. वहीं उन्होंने किसी भी Rolls Royce कार की पहचान माने जाने वाले 'Spirit of Ecstacy' को सोने से बनवाया है. इसके अलावा नीता अंबानी की Rolls Royce Phantom VIII पर लगे डिनर प्लेट व्हील्स इसकी भव्यता को और बढ़ाते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Rolls Royce की किसी भी कार को खरीदते समय कस्टमाइजेशन एक अहम हिस्सा है, लेकिन यह कार की कीमत में नहीं आता है. कस्टमाइजेशन की कीमत अंत में कार के मूल्य के साथ जोड़ दी जाती है. यह स्पष्ट नहीं है कि नीता अंबानी अपनी कार के लिए कितने कस्टमाइजेशन चुने हैं, लेकिन जितने भी कस्टमाइजेशन उनकी कार में दिखाई दे रहे हैं, वे बेहद शानदार दिख रहे हैं.

Rolls Royce Phantom VII का इंजन और पावर आउटपुट: कार में कस्टमाइजेशन के अलावा इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. Rolls Royce Phantom VIII EWB में कंपनी 6.75-लीटर V12 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन का इस्तेमाल करती है, जो 571 bhp की पावर और 900 Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. इंजन को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो इसके रियर व्हील को पावर भेजता है.

इसके EWB वर्जन का केबिन अतिरिक्त कम्फर्ट के लिए दूसरी पंक्ति में पर्याप्त स्पेस प्रदान करता है. नीता अंबानी की नई Rolls Royce की कीमत पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, पर्सनलाइजेशन विकल्पों के आधार पर, भारत में इसकी कीमत औसतन12 करोड़ रुपये (ऑन-रोड) के आसपास है. आपको बता दें कि बीते साल ही उनके पति मुकेश अंबानी ने दिवाली पर एक ब्लैक Rolls Royce Cullinan तोहफे में दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.