ETV Bharat / technology

Bharat NCAP में Mahindra की इन तीन SUVs का जलवा, हासिल की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

Bharat NCAP द्वारा Mahindra की तीन कारों का क्रैश टेस्ट किया गया है, जिसमें इन तीनों कारों ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है.

Crash test of three Mahindra SUVs
Mahindra की तीन SUVs का क्रैश टेस्ट (फोटो - Bharat NCAP)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Nov 14, 2024, 4:04 PM IST

Updated : Nov 14, 2024, 5:15 PM IST

हैदराबाद: स्वदेशी एसयूवी निर्माता कपंनी Mahindra & Mahindra को हमेशा से उसकी सुरक्षित कारों के लिए जाना जाता है. एक बार फिर महिंद्रा की तीन एसयूवीज़ ने Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में झंडे गाड़ दिए हैं और फुल 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. इन SUVs में Mahindra Thar Roxx, XUV400 EV और Mahindra 3XO शामिल हैं.

Mahindra Thar Roxx की सेफ्टी रेटिंग
कंपनी की लोकप्रिय Mahindra Thar Roxx को Bharat NCAP द्वारा किए गए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. यह रेटिंग एसयूवी के सभी वेरिएंट्स पर लागू होती है. खास बात यह है कि क्रैश टेस्ट में 5-स्टार पाने वाला यह पहला बॉडी-ऑन-फ्रेम पैसेंजर व्हीकल है. Mahindra Thar Roxx वयस्क यात्री सुरक्षा के लिए उच्चतम स्कोर हासिल करने से थोड़ा पीछे रह गई, जोकि इस वक्त Tata Punch के नाम है.

वयस्क सुरक्षा के लिए Thar Roxx की रेटिंग
Mahindra Thar Roxx ने वयस्क यात्री सुरक्षा के लिए कुल 32 में से 31.09 अंक प्राप्त किए. फ्रंटल ऑफ़सेट क्रैश टेस्ट में, ड्राइवर और सामने वाले यात्री के सिर और गर्दन को दी गई सुरक्षा अच्छी थी, जबकि ड्राइवर की छाती की सुरक्षा पर्याप्त थी. वहीं सामने वाले यात्री की छाती की सुरक्षा अच्छी थी. ड्राइवर और यात्री दोनों के घुटनों की सुरक्षा अच्छी थी.

बच्चों की सुरक्षा के लिए Thar Roxx की रेटिंग
बच्चों की सुरक्षा के मामले में Thar Roxx ने कुल 49 में से 45 अंक प्राप्त किए, जिसके चलते इसके लिए भी इस एसयूवी को 5-स्टार रेटिंग प्रदान की गई. क्रैश टेस्ट में, 3 वर्षीय डमी के लिए चाइल्ड सीट, जिसे ISOFIX एंकरेज का उपयोग करके पीछे की ओर स्थापित किया गया था - फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट में अत्यधिक आगे की ओर जाने से रोकने में सफल रही, और साइड इम्पैक्ट टेस्ट में अच्छी सुरक्षा प्रदान की.

Mahindra 3XO की सेफ्टी रेटिंग
Mahindra XUV 3XO की बात करें तो इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी वयस्क और बच्चों की सुरक्षा के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्रदान की गई है. 3XO को फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर क्रैश टेस्ट में वयस्क यात्री सुरक्षा के लिए 32 में से 29.36 का कुल स्कोर मिला. 3XO ने फ्रंट ऑफसेट बैरियर क्रैश टेस्ट में फ्रंट पैसेंजर को हर तरफ से अच्छी सुरक्षा प्रदान की.

वयस्कों की सुरक्षा के लिए 3XO की रेटिंग
ड्राइवर की छाती, पैर और पैरों जैसे क्षेत्रों को पर्याप्त से लेकर सीमांत तक की कम सुरक्षा रेटिंग दी गई. इसके अलावा चालक के सिर, कूल्हे और जांघ की सुरक्षा अच्छी रही. वहीं दूसरी ओर इस एसयूवी को साइड बैरियर और पोल इम्पैक्ट टेस्ट के लिए 16 में से पूरे 16 अंक मिले, जिससे दोनों ही मापदंडों पर आगे की सीट पर बैठे लोगों को अच्छी सुरक्षा मिली.

बच्चों की सुरक्षा के लिए 3XO की रेटिंग
इसके अलावा बच्चों की सुरक्षा की बात करें तो, Mahindra XUV 3XO को 49 में से 43 अंक मिले, जबकि वाहन मूल्यांकन स्कोर में एसयूवी के अंक गिरे. हालांकि, डायनेमिक क्रैश टेस्ट और चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम मापदंडों में एसयूवी को पूरे अंक दिए गए है.

Mahindra XUV400 EV की सेफ्टी रेटिंग
भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) द्वारा वयस्क और बच्चों की सुरक्षा के लिए Mahindra XUV400 EV को भी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है. यह रेटिंग Mahidnra XUV400 के सभी वेरिएंट पर लागू होती है. बता दें कि यह महिंद्रा के लाइनअप में अब तक की एकमात्र ऑल-इलेक्ट्रिक कार है, जिसको भारत में लगभग दो साल पहले लॉन्च किया गया था.

वयस्कों की सुरक्षा के लिए XUV400 EV की रेटिंग
क्रैश टेस्ट में XUV400 को वयस्क पैसेंजर सुरक्षा के लिए 32 में 30.38 अंक हासिल हुए. इसके अलावा, फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में इस कार ने 16 में से 14.38 अंक प्राप्त किए, वहीं साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में इसने 16 में से 16 अंकों को प्राप्त करने में कामयाबी पाई.

बच्चों की सुरक्षा के लिए XUV400 EV की रेटिंग
Mahindra XUV400 द्वारा बच्चों की सुरक्षा रेटिंग पर नजर डालें तो यहां इसे 49 में से 43 अंक प्राप्त हुए. चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए डायनेमिक स्कोर 24 में से पूरे 24 अंक थे, साथ ही चाइल्ड रिस्ट्रेंट इंस्टॉलेशन के लिए कार को 12 में से पूरे 12 अंक मिले. हालांकि, इस कार का मूल्यांकन स्कोर 13 में से 7 अंक था.

हैदराबाद: स्वदेशी एसयूवी निर्माता कपंनी Mahindra & Mahindra को हमेशा से उसकी सुरक्षित कारों के लिए जाना जाता है. एक बार फिर महिंद्रा की तीन एसयूवीज़ ने Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में झंडे गाड़ दिए हैं और फुल 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. इन SUVs में Mahindra Thar Roxx, XUV400 EV और Mahindra 3XO शामिल हैं.

Mahindra Thar Roxx की सेफ्टी रेटिंग
कंपनी की लोकप्रिय Mahindra Thar Roxx को Bharat NCAP द्वारा किए गए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. यह रेटिंग एसयूवी के सभी वेरिएंट्स पर लागू होती है. खास बात यह है कि क्रैश टेस्ट में 5-स्टार पाने वाला यह पहला बॉडी-ऑन-फ्रेम पैसेंजर व्हीकल है. Mahindra Thar Roxx वयस्क यात्री सुरक्षा के लिए उच्चतम स्कोर हासिल करने से थोड़ा पीछे रह गई, जोकि इस वक्त Tata Punch के नाम है.

वयस्क सुरक्षा के लिए Thar Roxx की रेटिंग
Mahindra Thar Roxx ने वयस्क यात्री सुरक्षा के लिए कुल 32 में से 31.09 अंक प्राप्त किए. फ्रंटल ऑफ़सेट क्रैश टेस्ट में, ड्राइवर और सामने वाले यात्री के सिर और गर्दन को दी गई सुरक्षा अच्छी थी, जबकि ड्राइवर की छाती की सुरक्षा पर्याप्त थी. वहीं सामने वाले यात्री की छाती की सुरक्षा अच्छी थी. ड्राइवर और यात्री दोनों के घुटनों की सुरक्षा अच्छी थी.

बच्चों की सुरक्षा के लिए Thar Roxx की रेटिंग
बच्चों की सुरक्षा के मामले में Thar Roxx ने कुल 49 में से 45 अंक प्राप्त किए, जिसके चलते इसके लिए भी इस एसयूवी को 5-स्टार रेटिंग प्रदान की गई. क्रैश टेस्ट में, 3 वर्षीय डमी के लिए चाइल्ड सीट, जिसे ISOFIX एंकरेज का उपयोग करके पीछे की ओर स्थापित किया गया था - फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट में अत्यधिक आगे की ओर जाने से रोकने में सफल रही, और साइड इम्पैक्ट टेस्ट में अच्छी सुरक्षा प्रदान की.

Mahindra 3XO की सेफ्टी रेटिंग
Mahindra XUV 3XO की बात करें तो इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी वयस्क और बच्चों की सुरक्षा के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्रदान की गई है. 3XO को फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर क्रैश टेस्ट में वयस्क यात्री सुरक्षा के लिए 32 में से 29.36 का कुल स्कोर मिला. 3XO ने फ्रंट ऑफसेट बैरियर क्रैश टेस्ट में फ्रंट पैसेंजर को हर तरफ से अच्छी सुरक्षा प्रदान की.

वयस्कों की सुरक्षा के लिए 3XO की रेटिंग
ड्राइवर की छाती, पैर और पैरों जैसे क्षेत्रों को पर्याप्त से लेकर सीमांत तक की कम सुरक्षा रेटिंग दी गई. इसके अलावा चालक के सिर, कूल्हे और जांघ की सुरक्षा अच्छी रही. वहीं दूसरी ओर इस एसयूवी को साइड बैरियर और पोल इम्पैक्ट टेस्ट के लिए 16 में से पूरे 16 अंक मिले, जिससे दोनों ही मापदंडों पर आगे की सीट पर बैठे लोगों को अच्छी सुरक्षा मिली.

बच्चों की सुरक्षा के लिए 3XO की रेटिंग
इसके अलावा बच्चों की सुरक्षा की बात करें तो, Mahindra XUV 3XO को 49 में से 43 अंक मिले, जबकि वाहन मूल्यांकन स्कोर में एसयूवी के अंक गिरे. हालांकि, डायनेमिक क्रैश टेस्ट और चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम मापदंडों में एसयूवी को पूरे अंक दिए गए है.

Mahindra XUV400 EV की सेफ्टी रेटिंग
भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) द्वारा वयस्क और बच्चों की सुरक्षा के लिए Mahindra XUV400 EV को भी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है. यह रेटिंग Mahidnra XUV400 के सभी वेरिएंट पर लागू होती है. बता दें कि यह महिंद्रा के लाइनअप में अब तक की एकमात्र ऑल-इलेक्ट्रिक कार है, जिसको भारत में लगभग दो साल पहले लॉन्च किया गया था.

वयस्कों की सुरक्षा के लिए XUV400 EV की रेटिंग
क्रैश टेस्ट में XUV400 को वयस्क पैसेंजर सुरक्षा के लिए 32 में 30.38 अंक हासिल हुए. इसके अलावा, फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में इस कार ने 16 में से 14.38 अंक प्राप्त किए, वहीं साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में इसने 16 में से 16 अंकों को प्राप्त करने में कामयाबी पाई.

बच्चों की सुरक्षा के लिए XUV400 EV की रेटिंग
Mahindra XUV400 द्वारा बच्चों की सुरक्षा रेटिंग पर नजर डालें तो यहां इसे 49 में से 43 अंक प्राप्त हुए. चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए डायनेमिक स्कोर 24 में से पूरे 24 अंक थे, साथ ही चाइल्ड रिस्ट्रेंट इंस्टॉलेशन के लिए कार को 12 में से पूरे 12 अंक मिले. हालांकि, इस कार का मूल्यांकन स्कोर 13 में से 7 अंक था.

Last Updated : Nov 14, 2024, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.