ETV Bharat / technology

भीषण गर्मी में बाहर निकलना है जरूरी! तो टेंशन नहीं साथ रखिए सोलर कैप समेत ये Cool-Cool गैजेट्स - cool gadgets for summer

Cool Gadgets For Summer : भीषण गर्मी से देश भर में लोगों का बुरा हाल है. घर से चिलचिलाती धूप और लू के बीच बाहर निकलना भी जरूरी है. आपको इस बात से टेंशन हो रही है तो फिर उसे त्याग देनें की जरूरत है. यहां देखिए कूल-कूल गैजेट्स कगी लिस्ट जो आप बाहर लेकर जा सकते हैं

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 8, 2024, 4:35 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 6:33 PM IST

हैदराबाद: चिलचिलाती धूप और जलाने वाली लू के थपेड़ों की दस्तक से देश भर में लोगों का बुरा हाल है. घर से निकलना तो दूर उसके बारे में सोचना भी जंग के मैदान में उतरने जैसा लग रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने भी गर्मी से फिलहाल राहत नहीं मिलने और दिक्कतें बढ़ने की बात कही है. लेकिन क्या किया जाए बाहर जाना भी जरूरी है. तो वास्तव में आप टेंशन फ्री रहें और कूल-कूल गैजेट्स को अपने साथ जरूर रखें तो ना आपको गर्मी का अहसास होगा बल्कि आप हाय गर्मी की जगह बाय गर्मी कहेंगे.

1. पर्सनल एयर कूलर (Personal Air Cooler)
2. मिनी पोर्टेबल फैन (Mini Portable Fan)
3. ​ब्यूटी मिनी फ्रिज (Beauty Mini Fridge)
4. मिनी कार रेफ्रिजरेटर (Mini Car Refrigerator)
5. फैन सोलर कैप (Fan Solar Cap)
6. ​सेल्फ स्टिरिंग कॉफी कप (Self Stirring Coffee Cup)
7. ​बैटरी यूएसबी जूस मेकर (USB Self Juice Maker)


1. पर्सनल एयर कूलर (Personal Air Cooler) उमस, चिलचिलाती धूप के बीच बाहर निकलना है तो भई ठंडी हवाओं का प्रबंध तो करना ही पड़ेगा और इसके लिए आपको अगल-बगल परेशान होकर नहीं देखना है बस पर्सनल एयर कूलर के पोर्टेबल वर्जन का मार्केट से घर ले आना है. यह सस्ते, कम वजन के साथ ही पल भर में राहत दे देते हैं.

2. मिनी पोर्टेबल फैन (Mini Portable Fan) यूएसबी से चलने वाले पोर्टेबल फैन आपके सफर को शानदार बना देंगे और निश्चित तौर पर आप राहत महसूस करेंगे. इस फैन को आप लैपटॉप, स्मार्टफोन, पावर बैंक या किसी भी अन्य यूएसबी पावर से कनेक्ट कर सकते हैं.

3. ​ब्यूटी मिनी फ्रिज (Beauty Mini Fridge) गर्मी की काली नजर आपकी खूबसूरती पर ना लगे इसलिए बाहर जाते वक्त ब्यूटी मिनी फ्रिज जरूर खरीद लीजिएगा. इसमें आप अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे नेल पेंट, मॉइस्चराइजर समेत अन्य प्रोडक्ट्स को रख सकती हैं.

4. मिनी कार रेफ्रिजरेटर (Mini Car Refrigerator) मिनी कार रेफ्रिजरेटर छोटे साइज में आते हैं और इसमें ड्रिंक्स रख सकते हैं और सफर में इसका आनंद उठा सकते हैं. ये फ्रिज आप अपनी कार में कहीं भी फिट किया जा सकता है और यह 12V सॉकेट द्वारा ऑपरेट होते हैं.

5. फैन सोलर कैप (Fan Solar Cap) फैन सोलर कैप ना केवल बच्चों बल्कि बड़ों के लिए भी बेहद शानदार गैजेट्स में से एक है. इस कैप में पावर के लिए सौर पैनल्स के साथ-साथ एडवांस फैन लगे होते हैं और खास बात है कि सन की कनेक्शन में आते ही ये ऑटोमैटिक ऑन हो जाते हैं.

6. सेल्फ स्टिरिंग कॉफी कप (Self Stirring Coffee Cup) कूल गैजेट्स की लिस्ट में सेल्फ स्टिरिंग कप का भी नाम शामिल है. आप कॉफी लवर्स हैं तो फिर जरूर अपने घर ले आइए. दरअसल इस कप में आप हॉट और कूल दोनों तरह की कॉफी बना सकते हैं.

7. ​बैटरी यूएसबी जूस मेकर (USB Self Juice Maker) गर्मी में पानी की कमी ना हो इसलिए आप लगातार पानी पीते रहें और अगर आपको फ्रेश और ठंडा रहने के लिए जूस की जरूरत है तो फिर बैटरी से कनेक्टेड यूएसबी जूस मेकर को घर ले आइए औरल सफर पर निकलने से पहले साथ ले जाना मत भूलिएगा.

यह भी पढ़ें: एप्पल लवर्स के लिए GoodNews! अब इन शानदार प्रोडक्ट्स को मार्केट में उतारेगा Apple, एक क्लिक में जानें सबकुछ

हैदराबाद: चिलचिलाती धूप और जलाने वाली लू के थपेड़ों की दस्तक से देश भर में लोगों का बुरा हाल है. घर से निकलना तो दूर उसके बारे में सोचना भी जंग के मैदान में उतरने जैसा लग रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने भी गर्मी से फिलहाल राहत नहीं मिलने और दिक्कतें बढ़ने की बात कही है. लेकिन क्या किया जाए बाहर जाना भी जरूरी है. तो वास्तव में आप टेंशन फ्री रहें और कूल-कूल गैजेट्स को अपने साथ जरूर रखें तो ना आपको गर्मी का अहसास होगा बल्कि आप हाय गर्मी की जगह बाय गर्मी कहेंगे.

1. पर्सनल एयर कूलर (Personal Air Cooler)
2. मिनी पोर्टेबल फैन (Mini Portable Fan)
3. ​ब्यूटी मिनी फ्रिज (Beauty Mini Fridge)
4. मिनी कार रेफ्रिजरेटर (Mini Car Refrigerator)
5. फैन सोलर कैप (Fan Solar Cap)
6. ​सेल्फ स्टिरिंग कॉफी कप (Self Stirring Coffee Cup)
7. ​बैटरी यूएसबी जूस मेकर (USB Self Juice Maker)


1. पर्सनल एयर कूलर (Personal Air Cooler) उमस, चिलचिलाती धूप के बीच बाहर निकलना है तो भई ठंडी हवाओं का प्रबंध तो करना ही पड़ेगा और इसके लिए आपको अगल-बगल परेशान होकर नहीं देखना है बस पर्सनल एयर कूलर के पोर्टेबल वर्जन का मार्केट से घर ले आना है. यह सस्ते, कम वजन के साथ ही पल भर में राहत दे देते हैं.

2. मिनी पोर्टेबल फैन (Mini Portable Fan) यूएसबी से चलने वाले पोर्टेबल फैन आपके सफर को शानदार बना देंगे और निश्चित तौर पर आप राहत महसूस करेंगे. इस फैन को आप लैपटॉप, स्मार्टफोन, पावर बैंक या किसी भी अन्य यूएसबी पावर से कनेक्ट कर सकते हैं.

3. ​ब्यूटी मिनी फ्रिज (Beauty Mini Fridge) गर्मी की काली नजर आपकी खूबसूरती पर ना लगे इसलिए बाहर जाते वक्त ब्यूटी मिनी फ्रिज जरूर खरीद लीजिएगा. इसमें आप अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे नेल पेंट, मॉइस्चराइजर समेत अन्य प्रोडक्ट्स को रख सकती हैं.

4. मिनी कार रेफ्रिजरेटर (Mini Car Refrigerator) मिनी कार रेफ्रिजरेटर छोटे साइज में आते हैं और इसमें ड्रिंक्स रख सकते हैं और सफर में इसका आनंद उठा सकते हैं. ये फ्रिज आप अपनी कार में कहीं भी फिट किया जा सकता है और यह 12V सॉकेट द्वारा ऑपरेट होते हैं.

5. फैन सोलर कैप (Fan Solar Cap) फैन सोलर कैप ना केवल बच्चों बल्कि बड़ों के लिए भी बेहद शानदार गैजेट्स में से एक है. इस कैप में पावर के लिए सौर पैनल्स के साथ-साथ एडवांस फैन लगे होते हैं और खास बात है कि सन की कनेक्शन में आते ही ये ऑटोमैटिक ऑन हो जाते हैं.

6. सेल्फ स्टिरिंग कॉफी कप (Self Stirring Coffee Cup) कूल गैजेट्स की लिस्ट में सेल्फ स्टिरिंग कप का भी नाम शामिल है. आप कॉफी लवर्स हैं तो फिर जरूर अपने घर ले आइए. दरअसल इस कप में आप हॉट और कूल दोनों तरह की कॉफी बना सकते हैं.

7. ​बैटरी यूएसबी जूस मेकर (USB Self Juice Maker) गर्मी में पानी की कमी ना हो इसलिए आप लगातार पानी पीते रहें और अगर आपको फ्रेश और ठंडा रहने के लिए जूस की जरूरत है तो फिर बैटरी से कनेक्टेड यूएसबी जूस मेकर को घर ले आइए औरल सफर पर निकलने से पहले साथ ले जाना मत भूलिएगा.

यह भी पढ़ें: एप्पल लवर्स के लिए GoodNews! अब इन शानदार प्रोडक्ट्स को मार्केट में उतारेगा Apple, एक क्लिक में जानें सबकुछ
Last Updated : Apr 25, 2024, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.