हैदराबाद: क्रिकेट को लेकर क्रेज अब देखने को मिलेगा...जी हां! आज से क्रिकेट का महापर्व जो शुरू हो चुका है. इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां वर्जन अपने जोश के साथ आ गया है. टूर्नामेंट को जीतने के लिए 10 टीमों के खिलाड़ी मजबूती के साथ मैदान पर उतरेंगे. JioCinema पर आईपीएल 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि मोबाइल और स्मार्ट टीवी पर मुफ्त में आईपीएल मैच कैसे देखें?.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां वर्जन जबरदस्त क्रेज लेकर आ गया है. आईपीएल क्रिकेट महाकुंभ का जश्न आज से चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेलने के साथ शुरू भी हो चुका है. ऐसे में आप भी तो तैयार हो चुके हैं इस जश्न में शामिल होने के लिए तो यदि आप भी जानना चाहते हैं कि आईपीएल 2024 मैच को मोबाइल या स्मार्ट टीवी पर फ्री में कैसे देख सकते हैं, तो आप के प्रश्नों का सही जवाब हमारे पास है. यहां जानिए आईपीएल 2024 की मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग.
मोबाइल और टीवी पर ऐसे मुफ्त में देखें आईपीएल 2024
बता दें कि आईपीएल दो अलग-अलग प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगी. आईपीएल JioCinema के साथ ही स्टार स्पोर्ट्स पर भी लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने अपने प्रसारण और लाइव-स्ट्रीमिंग अधिकार दो अलग-अलग प्लेटफार्मों को बेच दिए हैं. JioCinema पर आईपीएल मैचों की मुफ्त में लाइव स्ट्रीमिंग होगी. यूजर्स आईपीएल मैच को मोबाइल और स्मार्ट टीवी पर फ्री में देख सकते हैं.