नई दिल्ली: गर्मी के मौसम में लोग जमकर एयर कंडीशनर (AC) चलाते हैं. खासकर, वे लोग जो सारा दिन ऑफिस में एसी में बैठकर काम करते हैं, उन्हें बिना एसी के राहत नहीं मिलती. उन्हें घर पहुंचते ही एसी चलाना होता है. इतना ही नहीं वे बारिश के मौसम में एसी का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि बारिश के मौसम ह्यूमिडिटी लेवल बढ़ जाता है और कमरे में गर्मी हो जाती है.
बारिश के मौसम में ह्यूमिडिटी के कारण भीषण गर्मी से तो राहत मिल जाती है, लेकिन शरीर चिपचिपा बना रहता है. इसके चलते बिना AC के एक पल भी रहना मुश्किल हो जाता है. जिस तरह गर्मी के सीजन में तेज धूप से स्किन जलती है, ठीक उसी तरह से बारिश के मौसम में त्वचा चिपचिपी रहती है. इसकी वजह है ह्यूमिडिटी लेवल.
ऐसे में अगर आप भी ह्यूमिडिटी के चलते होने वाली नमी से बचने के लिए एसी चलाते हैं तो आपको इसका ख्याल रखना चाहिए, ताकि बारिश में आपके एसी का मिजाज न बिगड़े. बता दें कि बारिश में एसी का तापमान नॉर्मल ही रखना चाहिए. बारिश के दौरान एसी 25 से 28 टेंपरेचर रखेंगे तो कमरा कूल रहेगा और ह्यूमिडिटी लेवल कम होगा.
ड्राई मोड में चलाएं एसी
इसके अलावा आप अगर ह्यूमिडिटी लेवल को कम करना चाहते हैं तो इसके लिए एसी को ड्राई मोड में चलाएं. इससे न केवल आपको गर्मी से राहत मिलेगी, बल्कि आपका बिजली का बिल भी कम आएगा. इतना ही नहीं ड्राई मोड पर एसी चलाने से उसके कंप्रेशर पर हीट और वर्कलोड भी नहीं पढ़ेगा.
एसी के यूनिट को पानी से बचाएं
बारिश में लगातार एयर कंडीशनर को चलाने से बचना चाहिए. अगर आपके एसी का यूनिट बालकनी के बाहर या छत पर रखा है तो उसे ढक कर रखें, ताकि इसमें पानी ना जाए. कई बार पानी जाने से ये खराब हो सकते हैं या फिर करंट आ सकता सकता है. इतना ही नहीं इसके वायरिंग में भी समस्या आ सकती है.
लाइट जाने पर ऑफ कर दें एसी
बारिश के दौरान अक्सर लाइट की समस्या हो जाती है. इस दौरान लाइट बार बार कटती है. ऐसे में अगर आप एसी डायरेक्ट स्विच बोर्ड में एसी का प्लग लगाकर इस्तेमाल करते हैं तो उसके खराब होने का डर रहता है. इससे बचने के लिए आप स्टेबलाइजर का यूज करें ताकि बिजली की सप्लाई कंट्रोल में रहे और वोल्टेज फ्लक्चुएट ना करे.
करते रहे साफ-सफाई
इसके अलावा आप बारिश के मौसम में एसी की सर्विसिंग कराते रहें, ताकि कहीं कोई बड़ी समस्या हो तो आपको उसका पता चल जाए और एसी खराब भी न हो. बारिश के मौसम में एसी के फिल्टर को भी लगातार साफ करते रहे, ताकि उसमें गंदगी न हो.
यह भी पढ़ें- AC के साथ चलाएं पंखा! इस नुस्खे से कम हो जाएगा बिजली का बिल, बस रखें इतना ध्यान