ETV Bharat / technology

ओलंपिक खेलों से पहले सैमसंग इस दिन लाएगा शानदार फीचर वाले डिवाइस - Galaxy Unpacked Event - GALAXY UNPACKED EVENT

Galaxy Unpacked Event : इस वर्ष फ्रांस की राजधानी पेरिस में ही ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा. सूत्रों ने बताया कि Galaxy Unpacked Event ओलंपिक खेल शुरू होने से करीब दो हफ्ते पहले शुरू होगा. रिपोर्ट में बताया गया कि यह दूसरी बार है जब दुनिया के सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी की ओर से नए फोल्डेबल फोन को पेश किया जाएगा. Samsung smartphone , Foldable Galaxy Z Fold 6 , Galaxy Z Flip 6 smartphone , Galaxy Ring , Galaxy smartphone , Samsung smartphone .

Galaxy Unpacked summer edition by Samsung Electronics may be held in Paris France
सैमसंग (IANS)
author img

By IANS

Published : May 24, 2024, 1:57 PM IST

सोल : सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से 'गैलेक्सी अनपैक्ड' के समर एडिशन का आयोजन जुलाई में पेरिस में किया जा सकता है. इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. बता दें, इस वर्ष 26 जुलाई से 11 अगस्त तक फ्रांस की राजधानी पेरिस में ही ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा. सूत्रों ने बताया कि Galaxy Unpacked इवेंट ओलंपिक खेल शुरू होने से करीब दो हफ्ते पहले 10 जुलाई को शुरू होगा. इसमें 'गैलेक्सी जेड फोल्ड 6' और 'गैलेक्सी जेड फ्लिप 6' स्मार्टफोन और वियरेबल गैलेक्सी रिंग का भी अनावरण किया जा सकता है.

कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट में बताया गया कि यह दूसरी बार है जब दुनिया के सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी की ओर से नए फोल्डेबल फोन को पेश किया जाएगा. इससे पहले सोल में हुए Galaxy Unpacked Event में पहली बार कंपनी ने फोल्डेबल फोन पेश किए थे . कंपनी की ओर से 'गैलेक्सी अनपैक्ड' इवेंट साल में दो बार आयोजित किया जाता है. आमतौर पर ये जनवरी और अगस्त में होता है.

Galaxy Unpacked summer edition by Samsung Electronics may be held in Paris France
सैमसंग गैलेक्सी रिंग (IANS)

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी की आधिकारिक पार्टनर है. ओलंपिक खेलों के चलते कंपनी की ओर से फ्रांस की राजधानी पेरिस को 'गैलेक्सी अनपैक्ड' इवेंट के समर एडिशन के लिए चुना गया है. इस बार उम्मीद की जा रही है कि गैलेक्सी सीरीज के स्मार्टफोन में ऑन-डिवाइस एआई दी जा सकती है, जैसे गैलेक्सी एस24 मॉडल में दी गई है, जिसे जनवरी में पेश किया गया था. इसके अलावा गैलेक्सी रिंग भी पेश की जा सकती है, जो कि एक हेल्थकेयर डिवाइस होगा. इसे कंपनी ने पहली बार फरवरी 2024 में स्पेन में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में प्रदर्शित किया गया था. Foldable Galaxy Z Fold 6 , Galaxy Z Flip 6 smartphone , Galaxy Ring , Galaxy smartphone , Samsung smartphone , Samsung Galaxy Ring ,

ये भी पढ़ें-

टेक अरबपति एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने हासिल की एक और उपलब्धि - X MAUs

सोल : सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से 'गैलेक्सी अनपैक्ड' के समर एडिशन का आयोजन जुलाई में पेरिस में किया जा सकता है. इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. बता दें, इस वर्ष 26 जुलाई से 11 अगस्त तक फ्रांस की राजधानी पेरिस में ही ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा. सूत्रों ने बताया कि Galaxy Unpacked इवेंट ओलंपिक खेल शुरू होने से करीब दो हफ्ते पहले 10 जुलाई को शुरू होगा. इसमें 'गैलेक्सी जेड फोल्ड 6' और 'गैलेक्सी जेड फ्लिप 6' स्मार्टफोन और वियरेबल गैलेक्सी रिंग का भी अनावरण किया जा सकता है.

कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट में बताया गया कि यह दूसरी बार है जब दुनिया के सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी की ओर से नए फोल्डेबल फोन को पेश किया जाएगा. इससे पहले सोल में हुए Galaxy Unpacked Event में पहली बार कंपनी ने फोल्डेबल फोन पेश किए थे . कंपनी की ओर से 'गैलेक्सी अनपैक्ड' इवेंट साल में दो बार आयोजित किया जाता है. आमतौर पर ये जनवरी और अगस्त में होता है.

Galaxy Unpacked summer edition by Samsung Electronics may be held in Paris France
सैमसंग गैलेक्सी रिंग (IANS)

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी की आधिकारिक पार्टनर है. ओलंपिक खेलों के चलते कंपनी की ओर से फ्रांस की राजधानी पेरिस को 'गैलेक्सी अनपैक्ड' इवेंट के समर एडिशन के लिए चुना गया है. इस बार उम्मीद की जा रही है कि गैलेक्सी सीरीज के स्मार्टफोन में ऑन-डिवाइस एआई दी जा सकती है, जैसे गैलेक्सी एस24 मॉडल में दी गई है, जिसे जनवरी में पेश किया गया था. इसके अलावा गैलेक्सी रिंग भी पेश की जा सकती है, जो कि एक हेल्थकेयर डिवाइस होगा. इसे कंपनी ने पहली बार फरवरी 2024 में स्पेन में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में प्रदर्शित किया गया था. Foldable Galaxy Z Fold 6 , Galaxy Z Flip 6 smartphone , Galaxy Ring , Galaxy smartphone , Samsung smartphone , Samsung Galaxy Ring ,

ये भी पढ़ें-

टेक अरबपति एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने हासिल की एक और उपलब्धि - X MAUs

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.