ETV Bharat / technology

तगड़ा है XAI का नया वर्जन Grok 1.5, अब डायग्राम-इमेज अपलोड कर मिलेगा चुटकी में जवाब - new version of XAI - NEW VERSION OF XAI

XAI new version : एलन मस्क के XAI ने Grok-1.5 Vision के AI मॉडल को लॉन्च कर दिया है. XAI के नए वर्जन के टेक्सट के साथ इमेज को समझना भी आसान रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 15, 2024, 10:56 PM IST

हैदराबाद: एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फर्म एक्सएआई ने ग्रोक 1.5 विजन नाम के एक नए एआई मॉडल को रिलीज कर दिया है. XAI का नया वर्जन हाल ही में लॉन्च हुए ग्रोक 1.5 मॉडल का एक एडवांस वर्जन है. यह भाषा मॉडल (एलएलएम) अपग्रेड के साथ, कंप्यूटर विजन से लैस है, जो विजुअल मीडिया को इनपुट के रूप में स्वीकार करने में सक्षम बनाएगा. खास बात है कि नए वर्जन की वजह से अब पिक्चर्स को सर्च कर इससे संबंधित प्रश्नों का उत्तर भी दे सकेगा.

Elon Musk company shows new version of XAI
new version of XAI

यह अनाउंसमेंट OpenAI द्वारा अपने खुद के कंप्यूटर विजन से चलने वाले GPT-4 मॉडल पेश करने के कुछ ही दिनों बाद हुई है. xAI ने कहा कि ग्रोक 1.5 विजन डॉक्यूमेंट्स, आरेख, चार्ट और अन्य बहुत तरह की सीन से संबंधित जानकारी को जानकारी प्रोस्ड कर सकेगी. यह अनाउंसमेंट xAI के ऑफिशियल X अकाउंट द्वारा की गई. फर्म ने नए AI मॉडल के बारे में डिटेल्स संग पोस्ट शेयर कर कुछ बेंचमार्क स्कोर शेयर किए. हाल ही में रिलीज ग्रोक 1.5 मॉडल में सीन क्षमताओं को भी एड किया गया है. न्यू XAI वर्जन में 1,28,000 टोकन विंडो है.

Grok के अपडेटेड वर्जन को समझें यहां
Grok का अपडेटेड वर्जन Grok 1.5 Vision टेक्स्ट को आसानी से समझ सकता है.
Grok 1.5 Vision डायग्राम्स, डॉक्यूमेंट्स, चार्ट, फोटोग्राफ्स, स्क्रीनशॉट्स में देखी गई चीजों को प्रोसेस कर सकता है.
Google Jemini 1.5 Pro और OpenAI के GPT-4 Vision के साथ कॉम्पटिशन बढ़ने की उम्मीद है.

xAI ने कंपनी द्वारा डेवलप बेंचमार्क ग्रोक 1.5 विजन को शेयर कर लिखा ग्रोक-1.5 विजन प्रीव्यू का लक्ष्य हमारे पहले मल्टीमॉडल के साथ डिजिटल और भौतिक दुनिया को जोड़ना है. ग्रोक 1.5 विजन विजुअल कंटेंट को देखकर उसे समझ सकेगा और उससे संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी देने में सक्षम होगा. इस वर्जन को कंप्यूटर्स को मनुष्यों की तरह संकेतों को देखने और उसे समझने, मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है.

यह भी पढ़ें: देश में तेजी से बढ़ रहे AI में Jobs के अवसर, जानें किस सेक्टर में कितनी हुईं नियुक्तियां

हैदराबाद: एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फर्म एक्सएआई ने ग्रोक 1.5 विजन नाम के एक नए एआई मॉडल को रिलीज कर दिया है. XAI का नया वर्जन हाल ही में लॉन्च हुए ग्रोक 1.5 मॉडल का एक एडवांस वर्जन है. यह भाषा मॉडल (एलएलएम) अपग्रेड के साथ, कंप्यूटर विजन से लैस है, जो विजुअल मीडिया को इनपुट के रूप में स्वीकार करने में सक्षम बनाएगा. खास बात है कि नए वर्जन की वजह से अब पिक्चर्स को सर्च कर इससे संबंधित प्रश्नों का उत्तर भी दे सकेगा.

Elon Musk company shows new version of XAI
new version of XAI

यह अनाउंसमेंट OpenAI द्वारा अपने खुद के कंप्यूटर विजन से चलने वाले GPT-4 मॉडल पेश करने के कुछ ही दिनों बाद हुई है. xAI ने कहा कि ग्रोक 1.5 विजन डॉक्यूमेंट्स, आरेख, चार्ट और अन्य बहुत तरह की सीन से संबंधित जानकारी को जानकारी प्रोस्ड कर सकेगी. यह अनाउंसमेंट xAI के ऑफिशियल X अकाउंट द्वारा की गई. फर्म ने नए AI मॉडल के बारे में डिटेल्स संग पोस्ट शेयर कर कुछ बेंचमार्क स्कोर शेयर किए. हाल ही में रिलीज ग्रोक 1.5 मॉडल में सीन क्षमताओं को भी एड किया गया है. न्यू XAI वर्जन में 1,28,000 टोकन विंडो है.

Grok के अपडेटेड वर्जन को समझें यहां
Grok का अपडेटेड वर्जन Grok 1.5 Vision टेक्स्ट को आसानी से समझ सकता है.
Grok 1.5 Vision डायग्राम्स, डॉक्यूमेंट्स, चार्ट, फोटोग्राफ्स, स्क्रीनशॉट्स में देखी गई चीजों को प्रोसेस कर सकता है.
Google Jemini 1.5 Pro और OpenAI के GPT-4 Vision के साथ कॉम्पटिशन बढ़ने की उम्मीद है.

xAI ने कंपनी द्वारा डेवलप बेंचमार्क ग्रोक 1.5 विजन को शेयर कर लिखा ग्रोक-1.5 विजन प्रीव्यू का लक्ष्य हमारे पहले मल्टीमॉडल के साथ डिजिटल और भौतिक दुनिया को जोड़ना है. ग्रोक 1.5 विजन विजुअल कंटेंट को देखकर उसे समझ सकेगा और उससे संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी देने में सक्षम होगा. इस वर्जन को कंप्यूटर्स को मनुष्यों की तरह संकेतों को देखने और उसे समझने, मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है.

यह भी पढ़ें: देश में तेजी से बढ़ रहे AI में Jobs के अवसर, जानें किस सेक्टर में कितनी हुईं नियुक्तियां
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.