हैदराबाद: मोबाइल फोन लेना है मगर जेब बोल रही है कि अभी नहीं बजट कम है ? तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. जी हां! ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकी जिस कम कीमत और दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन की आपको तलाश है वो लिस्ट हम ले आए हैं. ये 15 हजार से भी कम कीमत के मोबाइल फोन्स किफायती होने के साथ ही आपकी ज्यादातर जरूरतों को अपने फीचर्स के साथ पूरा करते नजर आएंगे. ब्राइट डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर समेत अन्य नई टेक्निक के साथ रेडमी, सैमसंग और रियलमी समेत कई टॉप की मोबाइल कंपनी शानदार फीचर्स और लो प्राइस के साथ मार्केट में धूम मचा रहे हैं.
बता दें कि शानदार सुविधाओं से लैस टॉप के मोबाइल फोन्स से सजे इस लिस्ट में से आप अपने मनपसंद की बेहतरीन फोन को सिलेक्ट कर सकते हैं, आइए देखते हैं कि इस लिस्ट में कौन कौन से मोबाइल फोन्स शामिल हैं. ये है शानदार लिस्ट-
- रियलमी 12X (Realme 12X)
- रियलमी C67 5G (Realme C67 5G)
- वीवो Y28 5G (Vivo Y28 5G)
- रेडमी 13C 5G (Redmi 13C 5G)
- सैमसंग गैलेक्सी F15 5G (Samsung Galaxy F15 5G)
- सैमसंग गैलेक्सी A05s (Samsung Galaxy A05s)
- मोटो G34 5G (Moto G34 5G)
- वीवो Y17s (Vivo Y17s)
- ओप्पो A59 5G (Oppo A59 5G)
- लावा स्टोर्म 5G (Lava Storm 5G).
1. रियलमी 12X मोबाइल का डिस्प्ले 6.67-इंच, 1080x2400 पिक्सल है और प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ है. इसमें रैम 12 जीबी और स्टोरेज 256GB है. रियलमी 12X की बैटरी क्षमता 5000mAh है. वहीं, रियर कैमरा 50MP और फ्रंट कैमरा 8MP है. इसकी कीमत 13, 499 है.
2. सैमसंग गैलेक्सी F15 5G का डिस्प्ले 6.50-इंच, 2340x1080 पिक्सल है और प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ है. मोबाइल में रैम 6 जीबी और स्टोरेज 128GB के साथ बैटरी की क्षमता 6000mAh है. रियर कैमरा 50MP + 5MP + 2MP के साथ फ्रंट कैमरा 13MP का है. कीमत 12, 999 है.
3. वीवो Y28 5G का डिस्प्ले 6.56-इंच, 720x1612 पिक्सल है और प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 के साथ रैम 4 जीबी और स्टोरेज 128GB है. मोबाइल की बैटरी क्षमता 5000mAh के साथ ही रियर कैमरा 50MP + 2MP और फ्रंट कैमरा 8MP है. मोबाइल की कीमत 13, 999 है.
4. मोटो G34 5G का डिस्प्ले 6.50-इंच, 1080x2400 पिक्सल के साथ प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 है. मोबाइल का रैम 8 जीबी और स्टोरेज 128GB के साथ बैटरी की क्षमता 5000mAh है. रियर कैमरा 50MP + 2MP और फ्रंट कैमरा 16MP का है. मोबाइल फोन की कीमत 10, 999 है.
5. ओप्पो A59 5G की प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020, रैम 6 जीबी के साथ स्टोरेज 128GB और बैटरी क्षमता 5,000mAh है. मोबाइल का रियर कैमरा 13MP + 2MP और फ्रंट कैमरा 8MP है. ओप्पो A59 5G की कीमत 13, 999 है.
6. लावा स्टॉर्म 5जी की स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो इसका डिस्प्ले 6.78-इंच, 1080x2460 पिक्सल के साथ प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 है. रैम 8 जीबी के साथ स्टोरेज 128GB और बैटरी की क्षमता 5000mAh है. मोबाइल में रियर कैमरा 50MP + 8MP के साथ फ्रंट कैमरा 16MP है. कीमत 11, 999 है.
7. रियलमी C67 5G की स्पेसिफिकेशंस पर नजर डालें तो इसका डिस्प्ले 6.72-इंच के साथ 2400x1080 पिक्सल है और प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ है. रैम 4 जीबी स्टोरेज 128GB के साथ बैटरी क्षमता 5000mAh है. मोबाइल में रियर कैमरा 50MP + 2MP के साथ फ्रंट कैमरा 8MP का है. इसकी कीमत मार्केट में 11, 398 है.
8. रेडमी 13C 5G डिस्प्ले 6.74-इंच, 720x1600 पिक्सल के साथ प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ और रैम 4 जीबी के साथ स्टोरेज 128GB है. नमोबाइल की बैटरी क्षमता 5000mAh है. रियर कैमरा 50MP के साथ फ्रंट कैमरा 5MP का है. मोबाइल की कीमत 10, 999 है.
9. सैमसंग गैलेक्सी A05s का डिस्प्ले 6.70-इंच, 2400x1080 पिक्सल है और प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 है. रैम 4 जीबी के साथ स्टोरेज 128GB है और बैटरी की क्षमता 5000mAh है. रियर कैमरा 50MP + 2MP + 2MP और फ्रंट कैमरा 13MP है. मोबाइल की कीमत 11, 499 है.
10. वीवो Y17s का डिस्प्ले 6.56-इंच, 1612x720 पिक्सल है और प्रोसेसर मीडियाटेक हेलियो G85 है. मोबाइल में 4 जीबी रैम के साथ 64GB स्टोरेज है. वहीं, बैटरी क्षमता 5000mAh है. रियर कैमरा 50MP + 2MP के साथ फ्रंट कैमरा 8MP है. वीवो Y17s की मार्केट में कीमत 10, 499 है.