ETV Bharat / technology

नए M4 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ Apple Mac Mini, जानें फीचर्स और कीमत - APPLE MAC MINI LAUNCHED

Apple ने अपने Mac Mini की नई-जनरेशन भारत में लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इसे दो चिपसेट वेरिएंट में पेश किया है.

Apple Mac Mini
Apple Mac Mini (फोटो - Apple India)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Oct 30, 2024, 1:10 PM IST

हैदराबाद: Apple ने Mac Mini का नया वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च किया, जो कंपनी का कॉम्पैक्ट डेस्कटॉप कंप्यूटर है. इससे पहले Apple ने एक दिन पहले 24 इंच वाले iMac M4 को लॉन्च किया था. नया Mac Mini दो चिपसेट विकल्पों में उपलब्ध है, जिनमें M4 और M4 Pro शामिल हैं.

बता दें कि इन दोनों चिपसेट में M4 Pro नया विकल्प है. कंपनी द्वारा दावा किया जा रहा है कि नया Mac Mini M4 वेरिएंट Mac Mini M1 की तुलना में 1.7 गुना ज़्यादा तेज़ परफ़ॉर्मेंस प्रदान करता है. वहीं दूसरी ओर नया M4 Pro-पावर्ड डेस्कटॉप कंप्यूटर ब्लेंडर में 2.9 गुना तेज़ी से 3D रेंडर पूरा कर सकता है.

Mac Mini के साथ M4 चिप के स्पेसिफिकेशन
M4 चिपसेट के साथ पेश किए गए Mac Mini में 10-कोर CPU, 10-कोर GPU, 24GB तक की यूनिफाइड मेमोरी और 512GB तक का ऑनबोर्ड SSD स्टोरेज है. Apple का कहना है कि यह M1 मॉडल की तुलना में 1.8 गुना तक CPU और 2.2 गुना तक GPU परफॉरमेंस में सुधार के साथ आता है.

Apple Mac Mini
Apple Mac Mini (फोटो - Apple India)

5x5 इंच के आकार वाला यह नया मैक मिनी पिछली-जनरेशन की तुलना में बहुत छोटे फॉर्म फैक्टर में भी आता है. कंपनी के अनुसार, यह MacWhisper में ऑन-डिवाइस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्पीच-टू-टेक्स्ट के साथ 2 गुना तेज़ी से ट्रांसक्राइब करने में सक्षम है.

Mac Mini में M4 Pro चिपसेट के स्पेसिफिकेशन
इसके अलावा Apple ने Mac Mini का और भी ज़्यादा पावरफुल वेरिएंट पेश किया है, जो बिल्कुल नए M4 Pro चिपसेट के साथ आता है. इस नए वेरिएंट में 14-कोर CPU, 20-कोर GPU, 64GB तक की यूनिफाइड मेमोरी और 8TB तक का SSD स्टोरेज शामिल है. M2 Pro Mac Mini से तुलना करें तो इस मॉडल को लेकर कंपनी का दावा है कि यह मोशन में 2 गुना तेज़ी से RAM में मोशन ग्राफ़िक्स रेंडर करता है.

Apple Mac Mini
Apple Mac Mini (फोटो - Apple India)

Mac Mini में कनेक्टिविटी
दोनों मैक मिनी मॉडल Apple इंटेलिजेंस के लिए सपोर्ट के साथ आते हैं, जो कंपनी की AI सुविधाओं का सूट है. कनेक्टिविटी के मामले में, इसमें USB 3 स्पीड के साथ दो USB टाइप-C पोर्ट और आगे की तरफ़ 3.5mm का हेडफोन जैक शामिल है. पीछे की तरफ़, मैक मिनी M4 में तीन थंडरबोल्ट 4 पोर्ट हैं, जबकि M4 Pro वेरिएंट में तीन थंडरबोल्ट 5 पोर्ट हैं. दोनों मॉडल में गीगाबिट ईथरनेट और एक HDMI पोर्ट है.

भारत में Mac Mini की कीमत
भारत में M4 चिप वाले Mac Mini की कीमत बेस मॉडल के लिए 59,900 रुपये से शुरू होती है, जो 10-कोर CPU, 10-कोर GPU, 16GB की यूनिफाइड मेमोरी और 256GB की ऑनबोर्ड SSD स्टोरेज के साथ आता है. इस मॉडल को 24GB तक की रैम और 512GB की स्टोरेज के साथ कॉन्फ़िगर किया जा सकता है.

Apple Mac Mini
Apple Mac Mini (फोटो - Apple India)

वहीं दूसरी ओर, M4 Pro चिप वाले Mac Mini की कीमत 12-कोर CPU, 16-कोर GPU, 24GB की यूनिफाइड मेमोरी और 512GB की ऑनबोर्ड SSD स्टोरेज के लिए 1,49,900 रुपये है. Apple का कहना है कि उपयोगकर्ता मैक मिनी को 14-कोर CPU, 20-कोर GPU, 64GB की यूनिफाइड मेमोरी और 8TB तक की SSD स्टोरेज के साथ कस्टमाइज़ कर सकते हैं.

दोनों मॉडलों में 10-बिट गीगाबिट ईथरनेट जोड़ने का विकल्प भी है, जिसकी कीमत 10,000 रुपये अधिक है. नए Mac Mini को Apple स्टोर्स और Apple अधिकृत खुदरा विक्रेताओं से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है, जिसकी शिपिंग 8 नवंबर से शुरू होगी.

हैदराबाद: Apple ने Mac Mini का नया वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च किया, जो कंपनी का कॉम्पैक्ट डेस्कटॉप कंप्यूटर है. इससे पहले Apple ने एक दिन पहले 24 इंच वाले iMac M4 को लॉन्च किया था. नया Mac Mini दो चिपसेट विकल्पों में उपलब्ध है, जिनमें M4 और M4 Pro शामिल हैं.

बता दें कि इन दोनों चिपसेट में M4 Pro नया विकल्प है. कंपनी द्वारा दावा किया जा रहा है कि नया Mac Mini M4 वेरिएंट Mac Mini M1 की तुलना में 1.7 गुना ज़्यादा तेज़ परफ़ॉर्मेंस प्रदान करता है. वहीं दूसरी ओर नया M4 Pro-पावर्ड डेस्कटॉप कंप्यूटर ब्लेंडर में 2.9 गुना तेज़ी से 3D रेंडर पूरा कर सकता है.

Mac Mini के साथ M4 चिप के स्पेसिफिकेशन
M4 चिपसेट के साथ पेश किए गए Mac Mini में 10-कोर CPU, 10-कोर GPU, 24GB तक की यूनिफाइड मेमोरी और 512GB तक का ऑनबोर्ड SSD स्टोरेज है. Apple का कहना है कि यह M1 मॉडल की तुलना में 1.8 गुना तक CPU और 2.2 गुना तक GPU परफॉरमेंस में सुधार के साथ आता है.

Apple Mac Mini
Apple Mac Mini (फोटो - Apple India)

5x5 इंच के आकार वाला यह नया मैक मिनी पिछली-जनरेशन की तुलना में बहुत छोटे फॉर्म फैक्टर में भी आता है. कंपनी के अनुसार, यह MacWhisper में ऑन-डिवाइस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्पीच-टू-टेक्स्ट के साथ 2 गुना तेज़ी से ट्रांसक्राइब करने में सक्षम है.

Mac Mini में M4 Pro चिपसेट के स्पेसिफिकेशन
इसके अलावा Apple ने Mac Mini का और भी ज़्यादा पावरफुल वेरिएंट पेश किया है, जो बिल्कुल नए M4 Pro चिपसेट के साथ आता है. इस नए वेरिएंट में 14-कोर CPU, 20-कोर GPU, 64GB तक की यूनिफाइड मेमोरी और 8TB तक का SSD स्टोरेज शामिल है. M2 Pro Mac Mini से तुलना करें तो इस मॉडल को लेकर कंपनी का दावा है कि यह मोशन में 2 गुना तेज़ी से RAM में मोशन ग्राफ़िक्स रेंडर करता है.

Apple Mac Mini
Apple Mac Mini (फोटो - Apple India)

Mac Mini में कनेक्टिविटी
दोनों मैक मिनी मॉडल Apple इंटेलिजेंस के लिए सपोर्ट के साथ आते हैं, जो कंपनी की AI सुविधाओं का सूट है. कनेक्टिविटी के मामले में, इसमें USB 3 स्पीड के साथ दो USB टाइप-C पोर्ट और आगे की तरफ़ 3.5mm का हेडफोन जैक शामिल है. पीछे की तरफ़, मैक मिनी M4 में तीन थंडरबोल्ट 4 पोर्ट हैं, जबकि M4 Pro वेरिएंट में तीन थंडरबोल्ट 5 पोर्ट हैं. दोनों मॉडल में गीगाबिट ईथरनेट और एक HDMI पोर्ट है.

भारत में Mac Mini की कीमत
भारत में M4 चिप वाले Mac Mini की कीमत बेस मॉडल के लिए 59,900 रुपये से शुरू होती है, जो 10-कोर CPU, 10-कोर GPU, 16GB की यूनिफाइड मेमोरी और 256GB की ऑनबोर्ड SSD स्टोरेज के साथ आता है. इस मॉडल को 24GB तक की रैम और 512GB की स्टोरेज के साथ कॉन्फ़िगर किया जा सकता है.

Apple Mac Mini
Apple Mac Mini (फोटो - Apple India)

वहीं दूसरी ओर, M4 Pro चिप वाले Mac Mini की कीमत 12-कोर CPU, 16-कोर GPU, 24GB की यूनिफाइड मेमोरी और 512GB की ऑनबोर्ड SSD स्टोरेज के लिए 1,49,900 रुपये है. Apple का कहना है कि उपयोगकर्ता मैक मिनी को 14-कोर CPU, 20-कोर GPU, 64GB की यूनिफाइड मेमोरी और 8TB तक की SSD स्टोरेज के साथ कस्टमाइज़ कर सकते हैं.

दोनों मॉडलों में 10-बिट गीगाबिट ईथरनेट जोड़ने का विकल्प भी है, जिसकी कीमत 10,000 रुपये अधिक है. नए Mac Mini को Apple स्टोर्स और Apple अधिकृत खुदरा विक्रेताओं से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है, जिसकी शिपिंग 8 नवंबर से शुरू होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.