हैदराबाद: मोबाइल खरीदते समय आप एक-एक फीचर को टटोल-टटोलकर देखते हैं. फोटो लेने के शौकीन हैं तो फिर कैमरा तो पहले नंबर पर आता होगा. है ना!...आपके इस शौक को शानदार तरीके से पूरा करता है Vivo. जी हां! Vivo ने अपने स्मार्टफोन्स के कई मॉडल्स में Ring light या Aura light एड किया है, जो कि कैमरे क्वालिटी को और भी खास बनाता है. यदि आपने इससे पहले इस छोटी सी रिंग लाइट पर ध्यान नहीं दिया है तो फिर आइए हम बताते हैं कि Aura Light क्या है और यह आपकी फोटोग्राफी में कैसे जान डाल सकती है.
Aura Light...जेब में रख सकते हैं स्टूडियो
यूजर्स के लिए Vivo ने अपनी V सीरीज में Aura Light नाम के एक रिंग बुल्ट इन लाइट को जोड़ा है, जो पोर्ट्रेट शॉट्स को और भी क्लियर और नेचुरल दिखाने के लिए कैमरा फ्लैश पर सेट हो जाता है. सबसे खास बात है कि स्मार्ट Aura Light आपका अपना स्टूडियो है, जिसे आप अपनी जेब में रख सकते हैं.
आइए यहां समझते हैं कि Aura Light कैसे काम करता है
- सबसे पहले बता दें कि Aura Light किसी भी तस्वीर में अंतर ला देता है, ViVo सीरीज का यह रिंग लाइट बेहद खास बनाता है.
- यह सिर्फ एक सीन नहीं स्मार्टफोन लाइट मैनेजमेंट में भी बढ़ोत्तरी करता है.
- बड़े साइज की ऑरा लाइट एक 3- डायमेंशनल लाइट देता है, जो आपकी तस्वीर को हर ओर से लाइट देती है.
- ऑरा लाइट की खासियत यह भी है कि इससे सेल्फी लेने से फेस पर पड़ रही परछाइयों या डार्कनेस को भी खत्म करता है.
- वास्तव में देखें तो Ring Light 9 गुना लाइट को बढ़ाती है. इसका यह फ्लैश एक स्टूडियो सेटअप को सेट करता है.
Vivo के इन मॉडल्स में है Aura Light
vivo के कई स्मार्टफोन्स में Aura Light फीचर एड हैं. इन मॉडल्स में Vivo Y200 5G, Vivo V29, TPro 5G, V29 Pro, V29e, V27, V27 Pro शामिल हैं.