ETV Bharat / state

छपरा में जिला पार्षद के बेटे का अपहरण, परिजनों ने जिला परिषद अध्यक्ष के पति पर लगाया आरोप - Kidnapping In Chapra

Chapra Zilla Parishad Son Kidnapped: छपरा में जिला परिषद सदस्य के बेटे का अपहरण हो गया है. परिजनों ने अपहरण का आरोप वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष जय मित्रा देवी के पति पर लगाया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Kidnapping In Chapra
छपरा में अपहरण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 2, 2024, 1:24 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा में सारण जिला परिषद के सदस्य के पुत्र के अपहरण का मामला सामने आया है. परिजनों ने इस मामले में वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष जय मित्रा देवी के पति और पुत्र पर अपहरण का आरोप लगाया है. युवक की मां के बयान पर आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिक भगवान बाजार थाना में दर्ज की गई है. यह घटना भगवान बाजार थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ले की है, स्थानीय निवासी जिला परिषद सदस्य बबन राय उर्फ हरिवंश प्रसाद यादव के 23 वर्षीय पुत्र विकास कुमार यादव उर्फ सीटू का अपहरण घर से ही किया गया है.

वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष पति पर आरोप: जिला परिषद सदस्य बबन राय की पत्नी कौशल्या देवी के बयान पर जिला परिषद अध्यक्ष जय मित्रा देवी के पति अमरनाथ यादव, उनके पुत्र कुणाल कुमार, आनंद कुमार राय, गोविंद राय, छविनाथ सिंह सहित कुल आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में अपहृत युवक विकास उर्फ सीटू की मां कौशल्या देवी के द्वारा बताया गया कि बीती रात में वह लोग खाना खाकर टहल रहे थे, तभी जिला परिषद अध्यक्ष जय मित्रा देवी के पति अमर नाथ यादव और उनके पुत्र कुणाल सहित कुछ अन्य लोग उनके बेटे को अपने साथ लेकर चले गए.

"जय मित्रा देवी के पति अमर नाथ यादव और उनके पुत्र कई लोगों के साथ आए और पूछा कि बबन राय है तो हम लोगों ने बताया कि वह घर पर नहीं है. जिसके बाद में उन लोगों ने विकास के विषय में पूछा और विकास कमरे से बाहर निकाला, वो लोग जबरन उसे पड़कर अपने साथ ले जाने लगे विरोध करने पर धक्का-मुक्की कर उसे घर से खींच कर अपने स्कॉर्पियो में बैठा लिया और लेकर चले गए."-कौशल्या देवी, युवक की मां

8 लोगों पर मामला दर्ज: युवक के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने भगवान बाजार थाना में इस घटना की जानकारी दी और नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है. इस मामले में भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि बबन राय की पत्नी कौशल्या देवी के बयान पर उनके पुत्र विकास कुमार ऊर्फ सीटू के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई है.

"इस मामले में अमरनाथ यादव समेत को आठ लोगों को नामांकित किया गया है प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस विकास की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है शीघ्र इस मामले का उद्वेदन कर दिया जाएगा."-सुभाष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, भगवान बाजार

पढ़ें-Chapra Crime: युवक को अपहरण के बाद चाकुओं से गोदा, पेट्रोल छिड़क कर जलाने का किया प्रयास

छपरा: बिहार के छपरा में सारण जिला परिषद के सदस्य के पुत्र के अपहरण का मामला सामने आया है. परिजनों ने इस मामले में वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष जय मित्रा देवी के पति और पुत्र पर अपहरण का आरोप लगाया है. युवक की मां के बयान पर आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिक भगवान बाजार थाना में दर्ज की गई है. यह घटना भगवान बाजार थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ले की है, स्थानीय निवासी जिला परिषद सदस्य बबन राय उर्फ हरिवंश प्रसाद यादव के 23 वर्षीय पुत्र विकास कुमार यादव उर्फ सीटू का अपहरण घर से ही किया गया है.

वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष पति पर आरोप: जिला परिषद सदस्य बबन राय की पत्नी कौशल्या देवी के बयान पर जिला परिषद अध्यक्ष जय मित्रा देवी के पति अमरनाथ यादव, उनके पुत्र कुणाल कुमार, आनंद कुमार राय, गोविंद राय, छविनाथ सिंह सहित कुल आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में अपहृत युवक विकास उर्फ सीटू की मां कौशल्या देवी के द्वारा बताया गया कि बीती रात में वह लोग खाना खाकर टहल रहे थे, तभी जिला परिषद अध्यक्ष जय मित्रा देवी के पति अमर नाथ यादव और उनके पुत्र कुणाल सहित कुछ अन्य लोग उनके बेटे को अपने साथ लेकर चले गए.

"जय मित्रा देवी के पति अमर नाथ यादव और उनके पुत्र कई लोगों के साथ आए और पूछा कि बबन राय है तो हम लोगों ने बताया कि वह घर पर नहीं है. जिसके बाद में उन लोगों ने विकास के विषय में पूछा और विकास कमरे से बाहर निकाला, वो लोग जबरन उसे पड़कर अपने साथ ले जाने लगे विरोध करने पर धक्का-मुक्की कर उसे घर से खींच कर अपने स्कॉर्पियो में बैठा लिया और लेकर चले गए."-कौशल्या देवी, युवक की मां

8 लोगों पर मामला दर्ज: युवक के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने भगवान बाजार थाना में इस घटना की जानकारी दी और नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है. इस मामले में भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि बबन राय की पत्नी कौशल्या देवी के बयान पर उनके पुत्र विकास कुमार ऊर्फ सीटू के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई है.

"इस मामले में अमरनाथ यादव समेत को आठ लोगों को नामांकित किया गया है प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस विकास की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है शीघ्र इस मामले का उद्वेदन कर दिया जाएगा."-सुभाष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, भगवान बाजार

पढ़ें-Chapra Crime: युवक को अपहरण के बाद चाकुओं से गोदा, पेट्रोल छिड़क कर जलाने का किया प्रयास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.