ETV Bharat / state

गंभीर पेयजल संकट से जिला परिषद भी चिंतित, जिला प्रमुख ने समाधान के लिए तत्काल योजना बनाने के दिए निर्देश - zila parishad meeting

एक बार स्थगित हो चुकी चित्तौड़गढ़ जिला परिषद की बैठक बुधवार को आयोजित की गई. इसमें आसन्न पेयजल संकट का मामला तो उठा ही, सदस्यों ने भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का मामला भी उठाया.

zila parishad meeting in chittorgarh, water crisis issue raised
गंभीर पेयजल संकट से जिला परिषद भी चिंतित
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 13, 2024, 8:36 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को सभा भवन में हुई. इसमें गर्मी के दौरान आसन्न पेयजल संकट पर चिंता जताते हुए जन प्रतिनिधियों ने तत्काल प्रभाव से योजना बनाने की जरूरत पर जोर दिया. जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से मामले को गंभीरता से लेते हुए पेयजल संकट से निपटने की योजना तैयार करने को कहा.

जिला ​परिषद की साधारण सभा की बैठक 7 मार्च को कोरम के अभाव में निरस्त कर दी गई थी, वह अब बुधवार को हुई. जिला प्रमुख की अध्यक्षता में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, बेगूं विधायक डॉ सुरेश धाकड़ भी पहुंचे और अपने-अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को सदन में रखा. जिला परिषद के साथ पंचायत समिति सदस्यों द्वारा भी क्षेत्रीय समस्याओं को सदन के समक्ष रखा गया.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024, चित्तौड़गढ़ सीट पर हो सकता है दिलचस्प मुकाबला, चंद्रभान सिंह आक्या लड़ सकते हैं चुनाव

जनप्रतिनिधियों की ओर से पेश की गई समस्याओं में अधिकांश में पेयजल संकट प्रमुख था. कपासन, भूपाल सागर, गंगरार, राशमी, डूंगला बड़ी सादड़ी आदि क्षेत्रों में आने वाले दिनों में पेयजल को लेकर स्थिति विकट हो सकती है. जिला प्रमुख ने विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से समस्या से निपटने की योजना बनाकर सरकार को भेजने के निर्देश दिए. विधायक आक्या ने परिवहन विभाग द्वारा मार्च के टारगेट के नाम पर चौथ वसूली का मसला उठाया. उनका आरोप था कि परिवहन विभाग के कर्मचारियों द्वारा जगह-जगह वाहनों को रोका जाता है और प्राइवेट गार्ड के जरिए वाहन चालकों से लूट मचा रखी है. यह सरकार को बदनाम करने की साजिश है.

बैठक में जिला परिषद सदस्य डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट जगपुरा, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष बद्रीलाल सिंहपुर सहित तमाम सदस्य और अधिकारी मौजूद थे. जिला प्रमुख ने बताया कि बैठक के दौरान नरेगा की वर्ष 2024- 25 की वार्षिक कार्य योजना के साथ जिला परिषद और पंचायत समितियां के बजट का अनुमोदन किया गया. साथ ही क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर भी चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

चित्तौड़गढ़. जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को सभा भवन में हुई. इसमें गर्मी के दौरान आसन्न पेयजल संकट पर चिंता जताते हुए जन प्रतिनिधियों ने तत्काल प्रभाव से योजना बनाने की जरूरत पर जोर दिया. जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से मामले को गंभीरता से लेते हुए पेयजल संकट से निपटने की योजना तैयार करने को कहा.

जिला ​परिषद की साधारण सभा की बैठक 7 मार्च को कोरम के अभाव में निरस्त कर दी गई थी, वह अब बुधवार को हुई. जिला प्रमुख की अध्यक्षता में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, बेगूं विधायक डॉ सुरेश धाकड़ भी पहुंचे और अपने-अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को सदन में रखा. जिला परिषद के साथ पंचायत समिति सदस्यों द्वारा भी क्षेत्रीय समस्याओं को सदन के समक्ष रखा गया.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024, चित्तौड़गढ़ सीट पर हो सकता है दिलचस्प मुकाबला, चंद्रभान सिंह आक्या लड़ सकते हैं चुनाव

जनप्रतिनिधियों की ओर से पेश की गई समस्याओं में अधिकांश में पेयजल संकट प्रमुख था. कपासन, भूपाल सागर, गंगरार, राशमी, डूंगला बड़ी सादड़ी आदि क्षेत्रों में आने वाले दिनों में पेयजल को लेकर स्थिति विकट हो सकती है. जिला प्रमुख ने विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से समस्या से निपटने की योजना बनाकर सरकार को भेजने के निर्देश दिए. विधायक आक्या ने परिवहन विभाग द्वारा मार्च के टारगेट के नाम पर चौथ वसूली का मसला उठाया. उनका आरोप था कि परिवहन विभाग के कर्मचारियों द्वारा जगह-जगह वाहनों को रोका जाता है और प्राइवेट गार्ड के जरिए वाहन चालकों से लूट मचा रखी है. यह सरकार को बदनाम करने की साजिश है.

बैठक में जिला परिषद सदस्य डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट जगपुरा, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष बद्रीलाल सिंहपुर सहित तमाम सदस्य और अधिकारी मौजूद थे. जिला प्रमुख ने बताया कि बैठक के दौरान नरेगा की वर्ष 2024- 25 की वार्षिक कार्य योजना के साथ जिला परिषद और पंचायत समितियां के बजट का अनुमोदन किया गया. साथ ही क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर भी चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.