गाजीपुर : आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के एक बयान का वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वह बेरोजगारी के मुद्दे पर एक यूट्यूब चैनल को योगी और मोदी का उदाहरण देते हुए जनसंख्या संबंधित विवादित बयान दे देते हैं. विवादित बयान के वीडियो को भाजपा के विरोधी दल और उनके समर्थक सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल की तरफ से उस वीडियो को फेक और AI क्रीएटेड बताया गया है. वहीं, ईटीवी भारत की टीम ने इस वीडियो को बनाने वाले संतोष कुशवाहा से बातचीत की. संतोष कुशवाहा गाजीपुर के नंदगंज थानांतर्गत रहने वाले हैं. बातचीत के दौरान संतोष कुशवाहा ने बताया कि वह एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं और ये वीडियो उन्होंने लोकसभा की ग्राउंड रिपोर्ट कवरेज की नियत से आजमगढ़ के संथियांव में ओवर ब्रिज के पास 13 अप्रैल 2024 को बनाया था.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X हैंडल से पूरे वीडियो का किया लिंक शेयर : आजमगढ़ के संसद सदस्य दिनेश लाल यादव से यूट्यूब पर बयान लेने वाले दोनों यू ट्यूबर्स दोस्त हैं. उनका नाम संतोष कुशवाहा और सत्यानंद स्वामी है. उन्होंने बताया कि यह वीडियो कोई फेक वीडियो नहीं है, बिलकुल सही है और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर यह बयान दिया है. जो काफी ट्रेंड हो रहा है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर इसे बीजेपी द्वारा फेक बताया जा रहा है, जिसका हम खंडन करते हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X हैंडल से पूरे वीडियो का लिंक शेयर करते हुए उस वीडियो को सही बताया है. उन्होंने कहा कि चाहें तो इसकी जांच करा लें. उन्होंने उस वीडियो की ओरिजनल कॉपी भी शेयर की है. उन्होंने कहा कि इसे आप भी अपने माध्यम से दिखा सकते हैं और जांच भी करवा सकते हैं, ये सही वीडियो है.
यह भी पढ़ें : बेरोजगारी पर BJP सांसद निरहुआ बोले- बेरोजगार हैं तो बच्चे पर बच्चा पैदा न करें, मोदी-योगी ने एक भी नहीं पैदा किया - Nirahua On Unemployment