खटीमा: शिक्षा विभाग से सेवानिवृत एक व्यक्ति को हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों रुपए की नकदी और फोन वसूलने के आरोप में फंसे यूट्यूबर पत्रकार और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस दंपति पर खटीमा पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है. एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.
रिटायर्ड शिक्षक को ब्लैकमेल करने वाले दंपति गिरफ्तार: इस मामले में खटीमा में यूट्यूबर चैनल संचालित करने वाले पत्रकार वैभव अग्रवाल और उनकी पत्नी बबीता अग्रवाल उर्फ विधि के खिलाफ खटीमा कोतवाली में एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी. तहरीर में उन्होंने उन्हें हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों रुपए की नकदी और फोन जबरन वसूली का मामला दर्ज कराया था. जिस पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी यूट्यूबर पत्रकार और उसकी पत्नी पर जांच करने के बाद मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है.
पंडिताई का काम करते हैं रिटायर्ड गुरुजी: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 23 अक्टूबर को खटीमा निवासी एक रिटायर्ड शिक्षक ने तहरीर देकर बताया कि वो पंडिताई का काम भी करते हैं. वैभव अग्रवाल (पुत्र महेश शर्मा), बबीता अग्रवाल उर्फ विधि (पत्नी वैभव अग्रवाल) निवासी शिव कॉलोनी वार्ड न-17 खटीमा ने पूजा पाठ के लिये उन्हें अपने घर पर बुलाया. इस दौरान दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया जिससे वो बेहोश हो गए.
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय के सख्त निर्देशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस की अपराध तथा अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी।
— Udham Singh Nagar Police Uttarakhand (@UdhamSNagarPol) October 24, 2024
ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा खटीमा क्षेत्र से हनीट्रैप कर जबरन पैसा वसूली करने वाले वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार । pic.twitter.com/Rlv4PljV8K
पंडित जी को नशीला दूध पिलाकर बनाई अश्लील वीडियो: पीड़ित ने आरोप लगाया कि बेहोशी की दशा में पति-पत्नी ने उनकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाई. उनकी अश्लील फोटो और वीडियो दिखाकर उन्हें बदनाम करने की धमकी दी गई. इस तरह उनसे 2 लाख 57 हजार रुपए नकद और एक मोबाइल फोन अब तक जबरन वसूले गए हैं. पति-पत्नी बार-बार वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर और पैसों की मांग कर उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई.
यूट्यूबर और उसकी पत्नी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा: तहरीर के आधार पर थाना खटीमा पुलिस ने जांच के बाद FIR NO-347/24 अंतर्गत धारा 308(5) BNS के तहत वैभव अग्रवाल व बबीता अग्रवाल उर्फ विधि के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया. घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने पूरे प्रकरण की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए हैं.
जांच में मोबाइल में मिला वीडियो का साक्ष्य: दोनों नामजद आरोपियों के बारे में जानकारी की गयी तो पुलिस को पता चला कि थाना खटीमा में इससे पहले भी वैभव अग्रवाल के विरुद्व एक रंगदारी का अभियोग पंजीकृत है जो न्यायालय में विचाराधीन है. पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों पति पत्नी को थाने बुलाया. दोनों से अलग-अलग गहनता से पूछताछ की गई और दोनों का मोबाइल चेक किया गया तो पीड़ित व्यक्ति की फोटो व वीडियो मिली.
ब्लैकमेल के आरोपी दंपति ने मानी गलती: दोनों आरोपियों ने संयुक्त रूप से अपनी गलती के लिए माफी मांगते हुए बताया कि दोनों पत्रकारिता और सूचना के अधिकार की आड़ में लोगों को डराते धमकाते हैं. पंडित उनके घर पूजा करने आते थे. ये शिक्षा विभाग से रिटायर्ड थे. इनके पास पैसा बहुत है. जिससे उनको लालच आ गया था. इस कारण षडयंत्र के तहत उनकी फोटो-वीडियो बना ली थी. वीडियो और फोटो को वायरल करने का डर दिखाकर पीड़ित से पैसे वसूला करते थे.
यूट्यूबर की पत्नी है आरटीआई कार्यकर्ता: पूछताछ में बबीता अग्रवाल उर्फ विधि ने बताया कि वो एक आरटीआई कार्यकर्ता है. सूचना अधिकार का डर दिखाकर वो लोगों को डराते धमकाते हैं. अभियुक्तों के मोबाइल में अन्य लोगों से की गई चैटिंग भी है, जिसकी गहनता से पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: