ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में युवक की चाकू से गोद कर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस - murder in palamu - MURDER IN PALAMU

Crime in Palamu. पलामू में एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र की है. प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

youth was murdered due to love affair in Medininagar Palamu
जांच करती पुलिस और नगर थाना (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 1, 2024, 8:35 AM IST

पलामूः जिले के मेदिनीनगर नगर टाउन थाना क्षेत्र के नावाहाता में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. जिस जगह पर युवक की हत्या की गई है वहां से युवक का घर कुछ ही दूरी पर है. घटना के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. हत्या के सभी आरोपी मृतक के परिचित हैं.

घर से कुछ दूरी पर हत्या

दरअसल सागर डोम नामक युवक अपने घर में था. रविवार की रात कुछ दोस्त उसके घर पर पहुंचे थे और उसे अपने साथ ले गए. बाद में घर से कुछ दूर पर मौजूद शौचालय के पास सागर डोम की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई. बाद में वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा कि युवक सागर डोम खून से लथपथ पड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी उसके परिजन और पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल भेज दिया.

प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि प्रेम प्रसंग में हत्या को अंजाम दिया गया है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. परिजनों ने पुलिस को कुछ नाम बताया है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सागर का पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड के इलाके के रहने वाली की एक लड़की के साथ प्रेम संबंध था. इसी प्रेम संबंध में उसकी हत्या की आशंका जाहिर की गई है. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पलामूः जिले के मेदिनीनगर नगर टाउन थाना क्षेत्र के नावाहाता में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. जिस जगह पर युवक की हत्या की गई है वहां से युवक का घर कुछ ही दूरी पर है. घटना के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. हत्या के सभी आरोपी मृतक के परिचित हैं.

घर से कुछ दूरी पर हत्या

दरअसल सागर डोम नामक युवक अपने घर में था. रविवार की रात कुछ दोस्त उसके घर पर पहुंचे थे और उसे अपने साथ ले गए. बाद में घर से कुछ दूर पर मौजूद शौचालय के पास सागर डोम की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई. बाद में वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा कि युवक सागर डोम खून से लथपथ पड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी उसके परिजन और पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल भेज दिया.

प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि प्रेम प्रसंग में हत्या को अंजाम दिया गया है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. परिजनों ने पुलिस को कुछ नाम बताया है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सागर का पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड के इलाके के रहने वाली की एक लड़की के साथ प्रेम संबंध था. इसी प्रेम संबंध में उसकी हत्या की आशंका जाहिर की गई है. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः

खूंटी पुलिस ने किया एसी चंद्र मोहन हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - Khunti Police Revealed Murder Case

दुमका में महिला की हत्या मामले में दोषी को आजीवन कारावास, दो वर्ष बाद कोर्ट से मिला पीड़ित परिजनों को न्याय - Dumka Court Verdict

जामुन तोड़ने पर दादा ने पोते की पीट-पीटकर हत्या कर डाली, आरोपी फरार - Murder in Palamu

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.