नालंदा: बिहार के नालंदा में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मार दी. जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश में बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल गंभीर रूप से जख़्मी व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
नालंदा में युवक को मारी गोली: घायल को गोली उसके गर्दन में लगी है. जिससे युवक की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है. घायल युवक की पहचान पटना जिले के भदौर थाना क्षेत्र खजरार गांव निवासी विश्वनाथ यादव के 30 वर्षीय पुत्र संटू कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में घायल व्यक्ति ने बताया कि वह वेना थाना क्षेत्र के धमौली पुल के पास खड़ा था. बिहारशरीफ मुख्यालय ड्यूटी जाने के लिए खड़ा था. तभी उसपर हमला किया गया.
"टावर लगाने वाले पावर ग्रिड में गाड़ी चलाने का कार्य करता हूं. दो बाइक पर सवार 5 अपराधी हथियार से लैस होकर पहुंचे और गोली चलाने लगे. गोली गर्दन में जा लगी. उसके बाद सभी भाग निकले."- संटू कुमार, जख्मी
ड्यूटी पर जा रहा था युवक: पीड़ित ने बताया कि गोली की आवाज मिलते ही इलाके में अफरा तफ़री का माहौल क़ायम हो गया. किसी तरह स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. गोली मारने वाला आरोपी गांव का ही है. वहीं, घटना के संबंध में सदर डीएसपी- 2 संजय कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वेना थाना क्षेत्र बिरनामा गांव में रहता है, जिसे सुबह बिहारशरीफ जाने के क्रम में धमौली चौक के पास बाइक सवार 4-5 व्यक्ति द्वारा गोली मार दी गई है.
"पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी को इलाज के लिए बिहारशरीफ अस्पताल भेज दिया है. प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश के कारण पीड़ित के गांव के आरोपियों के द्वारा ही घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है. आरोपियों की पहचान सुनिश्चित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. औपचारिक तौर पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है."- संजय कुमार जायसवाल, सदर डीएसपी- 2
ये भी पढ़ें- मेला देखकर लौट रहे परिवार को बदमाशों ने बनाया निशाना, 3 बच्चों को मारी गोली - FIRING IN SAHARSA