नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर गांव में 34 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के वक्त व्यक्ति स्कूटी से घर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर उसे जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. कुछ महीने पहले मृतक के भाई की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम कर विरोध जताया. जाम की जानकारी मिलते ही डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. मृतक की पहचान विक्की के रूप में की गई है, जो कि उस्मानपुर गांव का रहने वाला है और वह दूध का कारोबार करता था. डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि शनिवार रात करीब 10:30 बजे उस्मानपुर गांव के शांति मोहल्ले में, डॉक्टर पुलिया के पास एक युवक को गोली मारे जाने की सूचना मिली थी.
यह भी पढ़ें- जाफराबाद मर्डर केस का खुलासा, कंस्ट्रक्शन साइट के गार्ड ने की थी घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या
इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. शुरुआती जांच में पता चला है कि विक्की जैसे ही डॉक्टर पुलिया के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए बाइक सवार तीन बदमाश उसे पीछे से गोली मारकर फरार हो गए. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है. मौके से तीन खाली खोखे बरामद किए गए हैं. आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. साथ ही मृतक के परिवार से भी बातचीत की जा रही है. डीसीपी ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया है कि गांव के ही एक परिवार से मृतक के परिवार की पुरानी रंजिश है. इससे पहले 26 मार्च को मृतक के छोटे भाई की हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने सभी आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया था. मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है, जिसके बाद ही घटना का कारण पता चल पाएगा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में नाबालिग की चाकुओं से गोदकर हत्या