ETV Bharat / state

मुंगेर में युवक की गोली मार कर हत्या, बगीचे से शव बरामद

Youth Shot Dead In Munger: मुंगेर में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर शव को एक बगीचे में छीपा दिया गया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने जांच के दौरान डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया था.

Youth Shot Dead In Munger
मुंगेर में युवक की गोली मार कर हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 14, 2024, 7:48 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां गुरुवार को जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर बगीचे से एक युवक के शव को बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया है.

मुफसिल थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. युवक के हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई. पुलिस ने खोजबीन क दौरान एक बगीचे से शव को बरामद कर लिया है. अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

बगीचे से बरामद किया गया शव: बताया जा रहा कि गुरुवार की अहले सुबह मुफसिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी संजय यादव के 18 वर्षीय पुत्र चंदन यादव का शव शंकरपुर बगीचा से बरामद किया गया. सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने परिजनों को शव की जानकारी दी थी. इस बात की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. ऐसे में उन्होंने किसी तरह होश संभालते हुए पुलिस को इसकी जानकारी दी.

डॉग स्क्वायड को बुलाया गया: इधर, हत्या की सूचना मिलते ही मुफसिल थाना के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस शैलेंद्र सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए है. वहीं, दूसरी तरफ युवक के हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है.

"जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. लोगों का कहना है कि हत्या प्रेम-प्रसंग में हुई है. फिलहाल हमारी टीम हर एंगल से हत्याकांड की जांच कर रही हैं. जल्द ही आरोपियों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी." - शैलेंद्र, मुफसिल थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस

इसे भी पढ़े- पटना में खेत से युवक का शव बरामद, बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां गुरुवार को जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर बगीचे से एक युवक के शव को बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया है.

मुफसिल थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. युवक के हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई. पुलिस ने खोजबीन क दौरान एक बगीचे से शव को बरामद कर लिया है. अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

बगीचे से बरामद किया गया शव: बताया जा रहा कि गुरुवार की अहले सुबह मुफसिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी संजय यादव के 18 वर्षीय पुत्र चंदन यादव का शव शंकरपुर बगीचा से बरामद किया गया. सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने परिजनों को शव की जानकारी दी थी. इस बात की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. ऐसे में उन्होंने किसी तरह होश संभालते हुए पुलिस को इसकी जानकारी दी.

डॉग स्क्वायड को बुलाया गया: इधर, हत्या की सूचना मिलते ही मुफसिल थाना के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस शैलेंद्र सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए है. वहीं, दूसरी तरफ युवक के हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है.

"जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. लोगों का कहना है कि हत्या प्रेम-प्रसंग में हुई है. फिलहाल हमारी टीम हर एंगल से हत्याकांड की जांच कर रही हैं. जल्द ही आरोपियों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी." - शैलेंद्र, मुफसिल थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस

इसे भी पढ़े- पटना में खेत से युवक का शव बरामद, बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.