गया : बिहार के गया में नेशनल हाईवे (NH) 2 के किनारे आमस थाना के राजापुर गांव के समीप एक युवक का शव गुरुवार को देखा गया. युवक की गोली मारकर हत्या की घटना प्रतीत हो रही है. घटना की जानकारी होते ही आमस थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं शेरघाटी एएसपी के. रामदास भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
''गोली मारकर हत्या की वारदात को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है. युवक के सीने के समीप जख्म का निशान पाया गया है. जिससे प्रतीत हो रहा है कि गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. इस प्रकार की हत्या से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.''- स्थानीय ग्रामीण
शव की नहीं हो सकी है शिनाख्त : मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस शिनाख्त की कोशिश में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह को लोगों ने आमस थाना के राजापुर गांव के समीप नेशनल हाईवे के किनारे पेट्रोल पंप के पास एक युवक का शव देखा. शव देखने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. तुरंत इसकी सूचना आमस थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद आमस थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की छानबीन में जुटी. इसके बाद एफएसएल की टीम को बुलाया गया.
72 घंटे तक रखा जाएगा शव : फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव को मेडिकल के शीतगृह में 72 घंटे तक रखा जाएगा, क्योंकि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार की सुबह में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं, पुलिस की मानें, तो हत्या की घटना कहीं और की गई है और शव को यहां लाकर फेंका गया है.
''एक युवक का शव राजापुर मोड़ के समीप से बरामद हुआ है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की मदद से छानबीन की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. युवक की मौत कैसे हुई है, इसकी जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.''- के. रामदास, एएसपी शेरघाटी
ये भी पढ़ें :-
गया में ताबड़तोड़ फायरिंग, 72 साल के बुजुर्ग की हत्या, युवक की स्थिति चिंताजनक - Firing In Gaya