बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना के सामने आने के बाद मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए. घटनास्थल से चार गोली और एक खोखा बरामद किया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मटकोरा के पास की है.
हत्या से पहले युवक को आया था फोन: मृतक युवक की पहचान बरियारपुर पश्चिमी वार्ड चार निवासी नागेश्वर महतो के 18 वर्षीय पुत्र प्रह्लाद कुमार के रूप में हुई है. घटना इसी पंचायत के वार्ड चार स्थित नंदीवन गाछी के पगडंडी रास्ते पर हुई है. मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने बरियारपुर पूर्वी के रहने वाले राजेंद्र महतो के पुत्र गुड्डू कुमार द्वारा फोन कर प्रह्लाद को बुलाए जाने की बात कही है.
खेत में खून से लथपथ मिला शव: फिलहाल सूचना के बाद मौके पर थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दल बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजनें की तैयारी की जा रही है. इस संबंध मे बरियारपुर पश्चिमी के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद्र महतो ने बताया कि जब वह "घर में सोये हुए थे तो किसी महिला ने आकर बताया कि खेत मे कोई सोया हुआ है. वहां पहुंचे तो देखा खून से लथपथ कोई लड़का है, जिसकी पहचान नहीं हो पा रही थी."
गोली मारकर की हत्या: घटना की सूचना अन्य ग्रामीणों को दी गई और पुलिस को भी फोन किया गया. जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं तब जाकर युवक की पहचान नागेश्वर महतो के पुत्र प्रह्लाद कुमार के रूप मे की गई. सूचना के बाद नागेश्वर महतो और उनके परिजन भी मौके पर पहुंचे. प्रभारी मुखिया ने बताया कि पहके हत्या की जानकारी नहीं मिली थी पर बाद में मौके पर कई गोली बरामद होने के बाद यह स्पष्ट हो पाया की किसी ने युवक की गोली मारकर हत्या की है.
पढ़ें-Murder In Begusarai: लिची बगान में युवक की गोली मारकर हत्या, युवक का रहा है आपराधिक इतिहास