अलीगढ़: जिले से नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घर में अकेला पाकर युवक ने घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी घर पर भूसा का पैसा मांगने के लिए आया था. वहीं, नाबालिग किशोरी को अकेला पाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया.
वहीं, युवक ने नाबालिग लड़की को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने गुरुवार को अपनी मां से घटना के बारे में बताया. वहीं, पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए दीन दयाल जिला अस्पताल भेज दिया है.
बता दें कि थाना टप्पल कस्बे में रहने वाले की 12 नाबालिग बुधवार को अपने घर पर अकेली थी. आरोपी राम गोपाल नाबालिग के घर भूसा का पैसा मांगने के बहाने से आया. किशोरी को घर पर अकेला पाकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी ने किशोरी को धमकी दी कि ये बात किसी को बताया तो जान से मार दूंगा.
वहीं, डर के चलते किशोरी ने बुधवार को घटना के बारे में किसी को नहीं बताया, लेकिन गुरुवार को किशोरी ने परिजनों को घटना के बारे में बताया. वहीं, सूचना पर मौके पर पुहंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी 35 वर्षीय युवक राम गोपाल की तलाश शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: फोन पर बेटी के बात करने से नाराज पिता ने उतारा मौत के घाट, आरोपी ने कबूला अपराध - UP LIVE UPDATES
ये भी पढ़ें: शादी में डीजे पर डांस करते समय मचा बवाल; दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, 5 घायल - aligarh crime news