ETV Bharat / state

अजमेर जेल में बंद कैदी के साथ मिलकर रची जा रही थी पूर्व सरपंच की हत्या की साजिश, एक आरोपी गिरफ्तार - accused of planning murder arrested - ACCUSED OF PLANNING MURDER ARRESTED

डीग की कुम्हेर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि गिरफ्तार युवक अजमेर जेल में बंद कैदी के साथ मिलकर पूर्व सरपंच की हत्या की साजिश रच रहे थे.

accused of planning murder arrested
पूर्व सरपंच की हत्या की साजिश में एक गिरफ्तार (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 29, 2024, 8:49 PM IST

भरतपुर. अजमेर जेल में बंद एक कैदी के साथ मिलकर डीग जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव अजान का एक युवक पूर्व सरपंच की हत्या की साजिश रच रहा था. सूचना मिलने पर कुम्हेर थाना क्षेत्र की पुलिस ने अजान निवासी एक आरोपी रवि को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि अजमेर जेल में बंद कृपाल जघीना के भतीजे को कुलदीप जघीना गैंग की गतिविधियों की सूचना भी दी जाती थी.

डीग एसपी राजेश कुमार ने बताया कि 27 जून को वृताधिकारी डीग ने मुकदमा दर्ज कराया कि हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर में बंद अजान निवासी कैदी विष्णु उर्फ बौना जेल में रहकर गंभीर वारदातों को अंजाम देने का षड्यंत्र रच रहा है. बंदी विष्णु अपने ही गांव के रवि से मिलकर पूर्व सरपंच को मारने की योजना बना रहा है. जांच में पाया गया कि अजान निवासी रवि उर्फ रवि ठाकुर द्वारा अक्सर अजमेर जेल में बंद विष्णु उर्फ बौना को और कभी-कभी पंकज जघीना को कुलदीप गैंग की गतिविधियों की सूचना दी जाती है.

पढ़ें: Jodhpur Murder Conspiracy: चौखा सरपंच के मर्डर की साजिश फेल, 6 बदमाश गिरफ्तार...लॉरेंस से जुडे़ हैं सरगना के तार

अजमेर जेल में रहते हुए रवि से संपर्क कर अब पूर्व सरपंच की षड्यंत्रपूर्वक जानलेवा हमला कर हत्या करने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए रवि ने उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी अपने पूर्व नाबालिग मित्र से भी संपर्क साधकर उसके मोबाइल नम्बर भी बंदी विष्णु को उपलब्ध कराए. जिससे विष्णु, रवि व नाबालिग मित्र के साथ षड्यंत्र रचकर, हथियार, वाहन व नकदी उपलब्ध करवाकर पूर्व सरपंच की हत्या करा सकें. जानकारी मिलने पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

पढ़ें: सगे पिता ने रची साजिश और सौतेली मां ने कर दी 14 साल के बेटे की हत्या, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

सूचना पर पुलिस पूठ के पहाड़ों में पहुंची, जहां बाइक पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को आता देख पूठ के पहाड़ों में बाइक से भागने लगे. बाइक का संतुलन बिगड़ने से एक व्यक्ति बाइक से नीचे उतर गया और पूठ के पहाड़ों में बनी खदानों की तरफ भागने लगा, जो खदान के पास गिर गया. भागते समय गिरने के चलते व्यक्ति के बाएं पैर में घुटने से नीचे चोट लग गई. घायल रवि कुमार (21) को लेकर जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया. उपचार के बाद मुलजिम रवि कुमार (21) पुत्र विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को न्यायालय एसीजेएम कुम्हेर में पेश किया गया. आरोपी के साथियों की भी तलाश की जा रही है.

भरतपुर. अजमेर जेल में बंद एक कैदी के साथ मिलकर डीग जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव अजान का एक युवक पूर्व सरपंच की हत्या की साजिश रच रहा था. सूचना मिलने पर कुम्हेर थाना क्षेत्र की पुलिस ने अजान निवासी एक आरोपी रवि को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि अजमेर जेल में बंद कृपाल जघीना के भतीजे को कुलदीप जघीना गैंग की गतिविधियों की सूचना भी दी जाती थी.

डीग एसपी राजेश कुमार ने बताया कि 27 जून को वृताधिकारी डीग ने मुकदमा दर्ज कराया कि हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर में बंद अजान निवासी कैदी विष्णु उर्फ बौना जेल में रहकर गंभीर वारदातों को अंजाम देने का षड्यंत्र रच रहा है. बंदी विष्णु अपने ही गांव के रवि से मिलकर पूर्व सरपंच को मारने की योजना बना रहा है. जांच में पाया गया कि अजान निवासी रवि उर्फ रवि ठाकुर द्वारा अक्सर अजमेर जेल में बंद विष्णु उर्फ बौना को और कभी-कभी पंकज जघीना को कुलदीप गैंग की गतिविधियों की सूचना दी जाती है.

पढ़ें: Jodhpur Murder Conspiracy: चौखा सरपंच के मर्डर की साजिश फेल, 6 बदमाश गिरफ्तार...लॉरेंस से जुडे़ हैं सरगना के तार

अजमेर जेल में रहते हुए रवि से संपर्क कर अब पूर्व सरपंच की षड्यंत्रपूर्वक जानलेवा हमला कर हत्या करने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए रवि ने उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी अपने पूर्व नाबालिग मित्र से भी संपर्क साधकर उसके मोबाइल नम्बर भी बंदी विष्णु को उपलब्ध कराए. जिससे विष्णु, रवि व नाबालिग मित्र के साथ षड्यंत्र रचकर, हथियार, वाहन व नकदी उपलब्ध करवाकर पूर्व सरपंच की हत्या करा सकें. जानकारी मिलने पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

पढ़ें: सगे पिता ने रची साजिश और सौतेली मां ने कर दी 14 साल के बेटे की हत्या, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

सूचना पर पुलिस पूठ के पहाड़ों में पहुंची, जहां बाइक पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को आता देख पूठ के पहाड़ों में बाइक से भागने लगे. बाइक का संतुलन बिगड़ने से एक व्यक्ति बाइक से नीचे उतर गया और पूठ के पहाड़ों में बनी खदानों की तरफ भागने लगा, जो खदान के पास गिर गया. भागते समय गिरने के चलते व्यक्ति के बाएं पैर में घुटने से नीचे चोट लग गई. घायल रवि कुमार (21) को लेकर जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया. उपचार के बाद मुलजिम रवि कुमार (21) पुत्र विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को न्यायालय एसीजेएम कुम्हेर में पेश किया गया. आरोपी के साथियों की भी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.