ETV Bharat / state

स्कूल से घर आ रही छात्राओं को मनचले ने छेड़ा, भाई ने विरोध किया तो जमकर किया पथराव, लाठी-डंडों से पीटा - छेड़छाड़ का विरोध पर मारपीट

अलवर में बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी पक्ष के परिजनों ने युवक पर हमला कर दिया. आरोपियों ने युवक के घर में घुसकर जमकर पथराव किया और लाठी-डंडे से मारपीट की.

Youth Opposed Molesting sister
Youth Opposed Molesting sister
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 30, 2024, 5:23 PM IST

अलवर. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक मनचले युवक ने स्कूल से घर लौट रही छात्राओं से छेड़छाड़ की. इसपर एक छात्रा के भाई ने युवक का विरोध किया तो आरोपी पक्ष के कई लोग इकट्ठा हो गए और उसपर हमला कर दिया. आरोपियों ने घर में घुसकर जमकर पथराव किया और लाठी डंडों से मारपीट की. इसमें कई महिलाओं को गंभीर चोट लगी है, जिनका रामगढ़ हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

रामगढ़ डीएसपी हरेंद्र शर्मा ने बताया कि किसी बात को लेकर दो समुदाय में झगड़ा हो गया था. घटना की सूचना पर रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन विवाद की स्थिति को देखते हुए डीएसपी हरेंद्र शर्मा व कई थानों का भारी पुलिस जाप्ता और क्यूआरटी टीम भी पहुंच गई. घटना के बाद एडिशनल एसपी तेज सिंह भी रामगढ़ थाने पहुंच गए. उन्होंने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के कुछ लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है. दोनों पक्षों की ओर से दी गई शिकायत पर रिपोर्ट पर दर्ज कर लिया है. फिलहाल अब मामला शांत है.

पढ़ें. छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने आई युवती के साथ पुलिस कर्मियों ने की अभद्रता, SP ने किया निलंबित

पीड़ित पक्ष की महिला ने रामगढ़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी नवासी, दो भतीजी और बेटी छुट्टी होने के बाद स्कूल से आ रही थी. इस दौरान आरोपी उनके साथ छेड़छाड़ करने लगा. इतने में ही उसका भाई आ गया और उसे मनचले युवक को उलाहना देने लगा, तभी आरोपी के परिवार के लोग लाठी डंडे के साथ आए और हमारे परिवार पर हमला बोल दिया. इतना ही नहीं उन्होंने जमकर पथराव भी किया.

अलवर. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक मनचले युवक ने स्कूल से घर लौट रही छात्राओं से छेड़छाड़ की. इसपर एक छात्रा के भाई ने युवक का विरोध किया तो आरोपी पक्ष के कई लोग इकट्ठा हो गए और उसपर हमला कर दिया. आरोपियों ने घर में घुसकर जमकर पथराव किया और लाठी डंडों से मारपीट की. इसमें कई महिलाओं को गंभीर चोट लगी है, जिनका रामगढ़ हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

रामगढ़ डीएसपी हरेंद्र शर्मा ने बताया कि किसी बात को लेकर दो समुदाय में झगड़ा हो गया था. घटना की सूचना पर रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन विवाद की स्थिति को देखते हुए डीएसपी हरेंद्र शर्मा व कई थानों का भारी पुलिस जाप्ता और क्यूआरटी टीम भी पहुंच गई. घटना के बाद एडिशनल एसपी तेज सिंह भी रामगढ़ थाने पहुंच गए. उन्होंने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के कुछ लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है. दोनों पक्षों की ओर से दी गई शिकायत पर रिपोर्ट पर दर्ज कर लिया है. फिलहाल अब मामला शांत है.

पढ़ें. छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने आई युवती के साथ पुलिस कर्मियों ने की अभद्रता, SP ने किया निलंबित

पीड़ित पक्ष की महिला ने रामगढ़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी नवासी, दो भतीजी और बेटी छुट्टी होने के बाद स्कूल से आ रही थी. इस दौरान आरोपी उनके साथ छेड़छाड़ करने लगा. इतने में ही उसका भाई आ गया और उसे मनचले युवक को उलाहना देने लगा, तभी आरोपी के परिवार के लोग लाठी डंडे के साथ आए और हमारे परिवार पर हमला बोल दिया. इतना ही नहीं उन्होंने जमकर पथराव भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.