मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई. जिसके बाद उसके शव को खेत में फेंक दिया गया. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. वहीं, घटना की खबर फैलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है.
खेत से बरामद हुआ शव: मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण जिला के फेनहारा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक का शव खेत से बरामद हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार स्थानीय थाना की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरु कर दी है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान फेनहारा थाना क्षेत्र के बीरता गांव के दीपक सिंह के रूप में हुई है. घटना फेनहारा थाना क्षेत्र के बीरता सरेह की है.
भाड़े की गाड़ी चलाता था दीपक: दरअसल, मृतक दीपक सिंह के पिता सुरेश सिंह होमगार्ड जवान है। दीपक सिंह भाड़े की गाड़ी चलाता था। बीते शाम किसी के फोन आने पर वह घर से निकाला, लेकिन देर रात तक घर लौटकर नहीं आया. घर वालों ने समझा कि वह कही भाड़ा पर गाड़ी चला रहा है. लेकिन सुबह परिजनों को खेत में दीपक के शव मिलने की जानकारी लगी. परिजनों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो खून से लथपथ हालत में दीपक का शव पड़ा हुआ था.
शरीर पर मिले जख्म के कई निशान: दीपक के सिर पर जख्म के कई निशान मिले. परिजनों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों के साथ-साथ आमलोगों से जानकारी ली.
"युवक की हत्या की जानकारी मिलने के बाद हम लोग मौके पर पहुंच गए है. मृतक की पहचान दीपक सिंह के रुप में हुई है. उसके शरीर पर धारदार हथियार से जख्म के कई निशान मिले है. परिवारवालों से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. परिजनों के तरफ से कुछ जानकारी मिली है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द हीं आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है." - सुबोध कुमार, डीएसपी, पकड़ीदयाल, मोतिहारी
इसे भी पढ़े- नवादा में झगड़ा छुड़ाने गए बुजुर्ग की हत्या, आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर मार डाला