नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर थाना इलाके में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, क्रिकेट खेलने के दौरान हुए झगड़े में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. भारत नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, अशोक विहार ग्राउंड में कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे थे. खेल के दौरान कुछ लड़कों के बीच में विवाद शुरू हो गया. देखते-देखते ही विवाद हाथापाई में तब्दील हो गया. बताया जा रहा है कि मृतक विशाल के भाई कुणाल का क्रिकेट खेलने दौरान अपने ही कुछ दोस्तों से झगड़ा हो गया. झगड़ा हाथापाई पर तब्दील हुआ तो कुणाल ने अपने भाई विशाल को फोन करके ग्राउंड में बुला लिया. विशाल के आते ही मारपीट शुरू हो गई. जहां आरोपी लड़कों ने विशाल की बुरी तरीके से पिटाई शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि इसी मारपीट के दौरान किसी नुकीली चीज से विशाल के सीने पर भी कई बार हमला किया गया. जिससे वह लहूलुहान होकर ग्राउंड में ही गिर पड़ा. वहीं, मौका ए वारदात से सभी आरोपी फरार हो गए. पुलिस को इस पूरी वारदात की जानकारी दी गई जिसके बाद घायल हालत में विशाल को नजदीकी दीपचंद बंधु अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा की विशाल की मौत पीटने की वजह से हुई या फिर नुकीली चीज से. फिलहाल, यह तमाम चीज जांच का विषय है.