ETV Bharat / state

दुर्ग में पैसों के विवाद में युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार - Youth murder in durg - YOUTH MURDER IN DURG

दुर्ग में पैसों की लेनदेन को लेकर तीन युवकों ने एक शख्स की हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

murder in durg
दुर्ग में हत्या
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 27, 2024, 5:30 PM IST

दुर्ग में पैसों के विवाद में युवक की हत्या

दुर्ग: दुर्ग में पैसों के कारण तीन लोगों ने एक शख्स की हत्या कर दी. हत्या के बाद तीनों ने शव को छिपा दिया. पहले शव को देखकर अंदाजा लगाया गया कि मौत हार्ट अटैक से हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ. मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र का है. यहां के गैंदी डबरी में पैसों की लेनदेन के चलते तीन दिन पहले एक शख्स की हत्या कर दी गई. घटना 22 अप्रैल की है. तीनों आरोपियों ने प्लानिंग के तहत शेखर यादव को पहले मिलने बुलाया. यहां शेखर यादव को तीनों ने पहले शराब पिलाई. इसके बाद अपने बकाए पैसों की तीनों मांग करने लगे. इस बीच दोनों पक्षों में विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों मिलकर शेखर यादव के साथ मारपीट करने लगे. शेखर की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों ने शव को सुलभ शौचालय में छिपा दिया. इसके बाद आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर शव मिलने की सूचना दी.

22 अप्रैल को तीनों आरोपियों ने प्लानिंग के तहत शेखर यादव को मिलने के लिए बुलाया.यहां शेखर यादव को पहले शराब पिलाई. उसके बाद पैसों की मांग करने लगे. पैसों को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों ने हाथ, मुक्का, लात-घूंसा, बांस के डण्डे और अन्य हथियार से शेखर को जमकर पीटा. इससे शेखर यादव की मौत हो गई. बचने के लिए तीनों ने शव को शुलभ शौचालय के अंदर रख दिया. इसके बाद आरोपी राधेश्याम यादव ने खुद थाने पहुंचकर शव मिलने की सूचना दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट की बात सामने आने पर तीनों से पूछताछ की गई. तीनों ने गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. -चिराग जैन, सीएसपी, दुर्ग

तीनों आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की. पहले शव को देख अंदाजा लगाया जा रहा था कि मौत हार्ट अटैक से हुई होगी. हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि शेखर के साथ मारपीट भी की गई है. इस पर पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया. फिलहाल तीनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

दुर्ग में धारदार हथियार से दादी और पोती की हत्या के आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित - Murder In Durg
धमतरी जिला अदालत से हत्या का आरोपी फरार, जानिए कैसे दिया पुलिस को चकमा - Dhamtari District Court
बेमेतरा में जमीन में गड़ा था महिला का शव, मृतका का पति फरार, तलाश में जुटी पुलिस - Woman Murdered In Bemetara

दुर्ग में पैसों के विवाद में युवक की हत्या

दुर्ग: दुर्ग में पैसों के कारण तीन लोगों ने एक शख्स की हत्या कर दी. हत्या के बाद तीनों ने शव को छिपा दिया. पहले शव को देखकर अंदाजा लगाया गया कि मौत हार्ट अटैक से हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ. मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र का है. यहां के गैंदी डबरी में पैसों की लेनदेन के चलते तीन दिन पहले एक शख्स की हत्या कर दी गई. घटना 22 अप्रैल की है. तीनों आरोपियों ने प्लानिंग के तहत शेखर यादव को पहले मिलने बुलाया. यहां शेखर यादव को तीनों ने पहले शराब पिलाई. इसके बाद अपने बकाए पैसों की तीनों मांग करने लगे. इस बीच दोनों पक्षों में विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों मिलकर शेखर यादव के साथ मारपीट करने लगे. शेखर की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों ने शव को सुलभ शौचालय में छिपा दिया. इसके बाद आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर शव मिलने की सूचना दी.

22 अप्रैल को तीनों आरोपियों ने प्लानिंग के तहत शेखर यादव को मिलने के लिए बुलाया.यहां शेखर यादव को पहले शराब पिलाई. उसके बाद पैसों की मांग करने लगे. पैसों को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों ने हाथ, मुक्का, लात-घूंसा, बांस के डण्डे और अन्य हथियार से शेखर को जमकर पीटा. इससे शेखर यादव की मौत हो गई. बचने के लिए तीनों ने शव को शुलभ शौचालय के अंदर रख दिया. इसके बाद आरोपी राधेश्याम यादव ने खुद थाने पहुंचकर शव मिलने की सूचना दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट की बात सामने आने पर तीनों से पूछताछ की गई. तीनों ने गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. -चिराग जैन, सीएसपी, दुर्ग

तीनों आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की. पहले शव को देख अंदाजा लगाया जा रहा था कि मौत हार्ट अटैक से हुई होगी. हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि शेखर के साथ मारपीट भी की गई है. इस पर पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया. फिलहाल तीनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

दुर्ग में धारदार हथियार से दादी और पोती की हत्या के आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित - Murder In Durg
धमतरी जिला अदालत से हत्या का आरोपी फरार, जानिए कैसे दिया पुलिस को चकमा - Dhamtari District Court
बेमेतरा में जमीन में गड़ा था महिला का शव, मृतका का पति फरार, तलाश में जुटी पुलिस - Woman Murdered In Bemetara
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.