ETV Bharat / state

छपरा में युवक की हत्या, बगीचे में खून से लथपथ मिला शव, शरीर पर दर्जन भर से अधिक वार - छपरा में युवक की हत्या

Chapra Murder: बिहार के छपरा में युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. युवक का शव बगीचे में बरामद किया गया है. शरीर पर कई जगह चाकू गोदा गया है. पढ़ें पूरी खबर.

छपरा में युवक की हत्या
छपरा में युवक की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 24, 2024, 10:10 PM IST

सारण: बिहार के छपरा में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार की देर रात की है. युवक का शव शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुर-जलालपुर रोड स्थित रेलवे ढाला के समीप से बरामद किया गया है. इस घटना की जानकारी उस समय हुई जब स्थानीय लोगों ने जमीन पर खून फैला हुआ देखा. हालांकि वहां कुछ दिखाई नहीं दिया इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

बगीचे में मिला शवः खून फैलने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों ने देखा कि जमीन से सटे बाउंड्री वाले बगीचे की दीवार पर भी खून लगा हुआ है. जब लोगों ने बाउंड्री के अंदर बगीचे में झांक कर देखा तो पाया कि वहां एक युवक का शव पड़ा हुआ है. जिसके शरीर पर एक दर्जन से अधिक वार चाकू के निशान स्पष्ट दिख रहे हैं. लोग शव देखकर अचंभित हैं.

छानबीन में जुटी पुलिसः सूचना मिलने के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस और 112 डायल पुलिस दोनों मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान ब्रहमपुर का रहने वाला बादल कुमार (20) के रूप में हुई है. परिजनों को इसके बारे में जानकारी दी गई है.

"एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक ब्रहमपुर का रहने वाला बादल कुमार है. हत्या किन परिस्थितियों में की गई है इसकी जांच की जा रही है." -सुभाष कुमार, भगवान बाजार थाना प्रभारी

यह भी पढ़ेंः छपरा सिविल कोर्ट में चाकू से वार कर किया घायल, पुलिस ने एक को दबोचा

सारण: बिहार के छपरा में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार की देर रात की है. युवक का शव शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुर-जलालपुर रोड स्थित रेलवे ढाला के समीप से बरामद किया गया है. इस घटना की जानकारी उस समय हुई जब स्थानीय लोगों ने जमीन पर खून फैला हुआ देखा. हालांकि वहां कुछ दिखाई नहीं दिया इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

बगीचे में मिला शवः खून फैलने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों ने देखा कि जमीन से सटे बाउंड्री वाले बगीचे की दीवार पर भी खून लगा हुआ है. जब लोगों ने बाउंड्री के अंदर बगीचे में झांक कर देखा तो पाया कि वहां एक युवक का शव पड़ा हुआ है. जिसके शरीर पर एक दर्जन से अधिक वार चाकू के निशान स्पष्ट दिख रहे हैं. लोग शव देखकर अचंभित हैं.

छानबीन में जुटी पुलिसः सूचना मिलने के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस और 112 डायल पुलिस दोनों मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान ब्रहमपुर का रहने वाला बादल कुमार (20) के रूप में हुई है. परिजनों को इसके बारे में जानकारी दी गई है.

"एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक ब्रहमपुर का रहने वाला बादल कुमार है. हत्या किन परिस्थितियों में की गई है इसकी जांच की जा रही है." -सुभाष कुमार, भगवान बाजार थाना प्रभारी

यह भी पढ़ेंः छपरा सिविल कोर्ट में चाकू से वार कर किया घायल, पुलिस ने एक को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.