सवाई माधोपुर. जिले के बहरावंडा कला थाना क्षेत्र के बिचपुरी गांव में विगत रात्रि को एक युवक कौशल जाट की सिर में सरिया मारकर हत्या कर दी गई. मामले को लेकर परिजनों और जाट समाज के लोगों में बेहद आक्रोश बना हुआ है.
जाट युवा संगठन अध्यक्ष केशव चौधरी ने बताया कि किशनगढ़ छार्रा गांव से बैरवा समाज के लोग भात के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए बिचपुरी गांव आए थे. उस भात में कौशल जाट नाम का युवक अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर बिचपुरी गांव आया था. लेकिन देर रात आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो जाने के कारण आपसी झगड़े में कौशल जाट की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना की सूचना पर बहरावंडा कला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सवाई माधोपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया.
पढ़ें: दौसा में महिला की हत्या के मामले में 6 आरोपियों को आजीवन कारावास, तीन अभियुक्त बरी
शव को मोर्चरी लाने के बाद जाट समाज के सैकड़ों लोग और मृतक के परिजन वहां पहुंचे और पोस्टमार्टम नहीं करवाने को लेकर अड़ गए. वहीं मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी करने मृतक को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने, परिजनों में से एक को सरकारी नौकरी देने, मृतक के परिवार को बीपीएल से जोड़ने सहित कई मांगों को लेकर पड़ गए.
पढ़ें: पुलिस ने किया बुजुर्ग की हत्या का खुलासा: बेटे और दामाद ने कुल्हाड़ी से किया रिश्तों का कत्ल
वहीं मृतक केशव का पोस्टमार्टम नहीं करवाने और परिजनों ओर जाट समाज के लोगों के मांगों पर पड़े रहने के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा खंडार, एसडीएम जयंत कुमार चौधरी सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और जाट समाज के लोगों एवं परिजनों से समझाइश की. कई घंटों तक पुलिस प्रशासन और मृतक के परिजनों, ग्रामीणों के बीच वार्ता चली, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद करीब 6 घंटे की कड़ी समझाइश के बाद परिजन एवं समाज के लोग पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए.
पढ़ें: पहले शराब पिलाई, फिर रेता गला...प्रेमिका के पति की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
खंडार SDM जयंत कुमार चौधरी ने बताया कि बिचपुरी गांव में एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया. शव को कब्जे में कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक के परिजन और ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़ गए. समझाइश के बाद सहमति बनी और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. जल्द ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.