ETV Bharat / state

किन्नर से चल रहा था 5 सालों से प्रेम प्रसंग, युवक ने मंदिर में रचाई शादी, इलाके में चर्चा - Love Affair In Bettiah - LOVE AFFAIR IN BETTIAH

Marriage of Youth And Transgender: बेतिया में प्यार की जीत हुई है. समाज के बंधनों को तोड़ते हुए एक युवक ने अपनी किन्नर प्रेमिका से मंदिर में शादी की, दोनों का पिछले पांच सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया में अनोखी शादी
बेतिया में अनोखी शादी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 1, 2024, 9:31 AM IST

बेतिया में अनोखी शादी

बेतिया: बिहार के बेतिया में एक विवाह चर्चा का विषय बना हुआ है. एक किन्नर ने युवक से मंदिर में शादी कर ली है. हिन्दू रीती रिवाज से दोनों ने शादी की, एक दूसरे का हाथ थाम कर सात फेरे लिए और शादी में होने वाली सभी रस्मे पूरी की गई. इस शादी को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ मंदिर में मौजूद रही. शादी की चारों तरफ चर्चा हो रही है.

बेतिया में हुई प्यार की जीत
बेतिया में हुई प्यार की जीत

पांच सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग: बता दें कि किन्नर से दिनेश शाह का पिछले पांच सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन युवक के घरवाले शादी को लेकर तैयार नहीं थे. युवक के घर वालों ने युवक को काफी समझाया लेकिन वो उनकी बात मानने को तैयार नहीं था और आखिरकार युवक के जिद्द के आगे परिजनों को झुकना पड़ी. युवक की उसकी प्रेमिका के साथ शादी करा दी गई है.

5 सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
5 सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

दोनों ने मंदिर में की शादी: युवक दिनेश शाह मझौलिया के मठिया का रहने वाला हैं. वहीं किन्नर गोपालगंज की रहने वाली है. दोनों ने मझौलिया के गढ़ी माई स्थान पर शादी की है. शादी में एक तरफ लड़के के घरवाले तो दूसरी तरफ किन्नर समाज से दर्जनों किन्नर इस शादी का गवाह बने. दोनों ने सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाई और सात फेरे लिए. वहीं यह शादी पुरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. युवक और किन्नर ने यह शादी कर अपने प्यार पर मुहर लगा दी है.

पढ़ें-Bettiah Love Story: प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को लोगों ने पकड़ कर पीटा, फिर दोनों की करा दी शादी

बेतिया में अनोखी शादी

बेतिया: बिहार के बेतिया में एक विवाह चर्चा का विषय बना हुआ है. एक किन्नर ने युवक से मंदिर में शादी कर ली है. हिन्दू रीती रिवाज से दोनों ने शादी की, एक दूसरे का हाथ थाम कर सात फेरे लिए और शादी में होने वाली सभी रस्मे पूरी की गई. इस शादी को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ मंदिर में मौजूद रही. शादी की चारों तरफ चर्चा हो रही है.

बेतिया में हुई प्यार की जीत
बेतिया में हुई प्यार की जीत

पांच सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग: बता दें कि किन्नर से दिनेश शाह का पिछले पांच सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन युवक के घरवाले शादी को लेकर तैयार नहीं थे. युवक के घर वालों ने युवक को काफी समझाया लेकिन वो उनकी बात मानने को तैयार नहीं था और आखिरकार युवक के जिद्द के आगे परिजनों को झुकना पड़ी. युवक की उसकी प्रेमिका के साथ शादी करा दी गई है.

5 सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
5 सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

दोनों ने मंदिर में की शादी: युवक दिनेश शाह मझौलिया के मठिया का रहने वाला हैं. वहीं किन्नर गोपालगंज की रहने वाली है. दोनों ने मझौलिया के गढ़ी माई स्थान पर शादी की है. शादी में एक तरफ लड़के के घरवाले तो दूसरी तरफ किन्नर समाज से दर्जनों किन्नर इस शादी का गवाह बने. दोनों ने सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाई और सात फेरे लिए. वहीं यह शादी पुरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. युवक और किन्नर ने यह शादी कर अपने प्यार पर मुहर लगा दी है.

पढ़ें-Bettiah Love Story: प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को लोगों ने पकड़ कर पीटा, फिर दोनों की करा दी शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.