गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में दिलदहला देने वाली वारदात हो गई. शनिवार को बेटे ने देर रात घर में सोए अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस का दावा है कि इश्क में रोड़ा बनने पर बेटे ने पिता की सिलबट्टे से कूचकर हत्या कर दी. गिरफ्तार युवक ने अपने पिता की हत्या का आरोप अपने चाचा समेत तीन लोगों पर ही मढ़ दिया.
पुलिस के मुताबिक, धानेपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात बुजुर्ग (70 वर्ष) की हत्या उसके बेटे रिजवान ने ही की थी. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि बेटा शादीशुदा है और उसकी बेटी भी है. इस बीच उसे एक युवती से इश्क हो गया और उससे निकाह करना चाहता था. इसको लेकर घर में आए दिन विवाद होता रहता था. वहीं, युवक के पिता इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे.
पुलिस के मुताबिक, निकाह में रोड़ा बनने पर पहले विवाद हुआ और फिर उसने पिता को मौत के घाट उतार दिया. बाद में बेटे ने ही अपने चाचा को हत्या के मामले में फंसाने के लिए पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी और उन पर हत्या का आरोप लगाया. धानेपुर पुलिस को कहानी संदिग्ध लगी, तो पुलिस ने जब घटना की पड़ताल शुरू की तो बेटे की करतूत सामने आ गई.
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि आरोपी बेटे ने पिता की सिलबट्टे के बट्टे से मार हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस हत्यारे बेटे पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.