ETV Bharat / state

मां और जीजा के सामने ही युवक ने नदी में लगाई छलांग, तलाश में जुटी पुलिस

Youth Jumped Alaknanda River श्रीनगर में एक युवक ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी.बताया जा रहा है कि युवक को परिजन इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जा रहे थे. तभी युवक ने कीर्तिनगर पुल पर पहुंचते ही मां और जीजा का हाथ छिटकर अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. घटना के बाद पुलिस युवक की खोजबीन में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 21, 2024, 8:55 AM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड के श्रीनगर में दर्दनाक घटना सामने आ रही है. यहां मां जीजा के सामने ही युवक ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. बताया जा रहा है कि परिजन युवक की मानसिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उसे डॉक्टर के पास चेकअप करवाने के लिए ले जा रहे थे. तभी अलकनंदी नदी में बने कीर्तिनगर पुल पर पहुंचते ही युवक ने मां और जीजा का हाथ छिटकर अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी.स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची और युवक की खोजबीन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है.

घटना के अनुसार 23 साल के रोहित रावत निवासी ग्राम कांडी रामपुर श्रीनगर अपनी मां ऋषिदेवी और जीजा अरविंद रावत के साथ इलाज के लिए जा रहा था. तभी रोहित ने मां और जीजा का हाथ छिटकर कीर्तिनगर पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. मां और जीजा कुछ समझ पाते तब तक रोहित नदी की लहरों में ओझल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की खोजबीन के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है.

बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए युवक को परिजन हॉस्पिटल दिखाने ले जा रहे थे, तभी ये घटना घटित हो गई. बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी. कीर्तिनगर कोतवाली प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया गया कि घटना के संबंध में जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची. कहा कि युवक को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

पढ़ें-

श्रीनगर: उत्तराखंड के श्रीनगर में दर्दनाक घटना सामने आ रही है. यहां मां जीजा के सामने ही युवक ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. बताया जा रहा है कि परिजन युवक की मानसिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उसे डॉक्टर के पास चेकअप करवाने के लिए ले जा रहे थे. तभी अलकनंदी नदी में बने कीर्तिनगर पुल पर पहुंचते ही युवक ने मां और जीजा का हाथ छिटकर अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी.स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची और युवक की खोजबीन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है.

घटना के अनुसार 23 साल के रोहित रावत निवासी ग्राम कांडी रामपुर श्रीनगर अपनी मां ऋषिदेवी और जीजा अरविंद रावत के साथ इलाज के लिए जा रहा था. तभी रोहित ने मां और जीजा का हाथ छिटकर कीर्तिनगर पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. मां और जीजा कुछ समझ पाते तब तक रोहित नदी की लहरों में ओझल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की खोजबीन के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है.

बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए युवक को परिजन हॉस्पिटल दिखाने ले जा रहे थे, तभी ये घटना घटित हो गई. बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी. कीर्तिनगर कोतवाली प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया गया कि घटना के संबंध में जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची. कहा कि युवक को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.