देहरादून: कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती को सोशल मीडिया पर दोस्ती करना भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर युवती की पहले एक युवक जान पहचान हुई और बाद में दोस्ती हो गई. उसके बाद आरोपी ने युवती को शादी के सपने दिखाकर फोन पर ही सगाई करते हुए युवती से लाखों रुपए की ठगी कर डाली और रुपए लेने के बाद फोन उठाना बंद कर दिया. युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पटेलनगर निवासी एक युवती ने कोतवाली पटेल नगर में शिकायत दर्ज कराई है कि 17 सितंबर को उसके इंस्टाग्राम पर एक युवक ने मैसेज भेजा. इसके बाद दोनों के बीच बात होने लगी,जो धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई. इसी दौरान आरोपी युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और युवती भी शादी करने के लिए राजी हो गई. युवती को आरोपी ने पहले बताया था कि वह हरिद्वार में रहता है. लेकिन उसके बाद दोनों की लगातार फोन पर बात होने लगी. आरोपी ने फिर युवती को अपना घर नोएडा के परी चौक पर बताया. इसके बाद आरोपी ने फोन पर ही घरवालों को भी शादी के लिए मना लिया और सबसे बात करके शादी की तैयारी की बातें भी करता रहा.
आरोपी ने फोन पर ही होटल बुकिंग, बारातियों की संख्या, कपड़े और अन्य सामान की बात कर ली. इसके बाद आरोपी ने सगाई के लिए सोने की चेन, अपनी मां के इलाज के लिए खर्चा और अन्य बातें बताकर युवती से चार लाख रुपए ले लिए. लेकिन जब युवती के परिजनों ने आरोपी को देहरादून बुलाया तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया. उसके बाद युवती और उसके परिवार को एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है. कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया है कि युवती की तहरीर के आधार आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही युवती द्वारा जिन खातों में रुपए ट्रांसफर किए गए हैं, उन खातों की जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है.
पढ़ें-साइबर ठगों ने मर्चेंट नेवी के अधिकारी को 24 घंटे किया डिजिटल अरेस्ट, लाखों रुपए की ठगी