ETV Bharat / state

अलीगढ़ में पिटाई से युवक की मौत, चोरी के शक में हुई घटना, बसपा-सपा के नेताओं का हंगामा - Youth dies due to beating - YOUTH DIES DUE TO BEATING

यूपी के अलीगढ़ में पिटाई से एक युवक की मौत का मामला (aligarh news) सामने आया है. घटना के बाद सपा व बसपा के नेता हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए.

अलीगढ़ में पिटाई से युवक की मौत
अलीगढ़ में पिटाई से युवक की मौत (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 10:50 AM IST

अलीगढ़ में पिटाई से युवक की मौत (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

अलीगढ़ : जिले में देर रात कपड़ा व्यापारी के घर में घुसे युवक की पिटाई से मौत हो गई. इसके बाद सपा और बसपा नेता ने जिला अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया और आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए अस्पताल में ही धरने पर बैठ गए. घटना रात एक बजे की है. पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है.



बताया जा रहा है कि थाना गांधी पार्क के मामू भांजा इलाके में कपड़ा व्यवसायी मुकेश चंद्र मित्तल का आवास है. आवास में ही नीचे दुकान है. व्यवसायी मुकेश के बेटे राहुल का परिचित उससे मिलने आया था. वहीं, इस दौरान मकान की पहली मंजिल पर लोग मौजूद थे. नीचे दरवाजा खुला था. चाय नाश्ते के बाद राहुल का परिचित जाने के लिए नीचे उतर रहा था, तभी एक अनजान युवक मुकेश चंद्र मित्तल के मकान की ओर आ रहा था. वहीं परिचित को आता देख युवक भागने लगा और हड़बड़ी में गिर गया. जिससे उसको चोट लग गई. बताया जा रहा है कि युवक मुकेश मित्तल के मकान के पास बैठ गया. इस बीच शोर शराबा होने पर व्यापारी का बेटा राहुल नीचे आ गया और वह युवक पर चोरी के इरादे से घुसने का आरोप लगाकर पीटने लगा. इस दौरान दूसरे समुदाय के लोग पहुंच गए और राहुल पर युवक को लाठी-डंडों से पीटने का आरोप लगाया.

व्यापारी के बेटे राहुल का कहना है कि युवक खुद ही नीचे गिरा था. मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान घास मंडी इलाके के रहने वाले फरीद के रूप में हुई. फरीद के शरीर पर चोट के निशान थे. फरीद की मौत की खबर पर उसके परिजन और इलाके के लोग भारी संख्या में अस्पताल पहुंच गए. इस दौरान सपा और बसपा के नेता भी जिला अस्पताल पहुंचे और युवक की बेवजह पिटाई से मौत का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. नेताओं ने मांग की कि चोरी के इरादे से घुसने का कोई साक्ष्य या वीडियो है तो उसको दिखाया जाए.

घटना को लेकर एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि थाना गांधी पार्क के मामू भांजा इलाके में कुछ व्यक्तियों द्वारा एक युवक को पीटा गया था. घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, दुर्भाग्यवश उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया है कि जिन व्यक्तियों ने हमला किया था उनको संशय था कि युवक चोरी के आरोप में घुसा था. इस घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने थाना गांधी पार्क में मुकदमा दर्ज किया है. घटना में चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है. अन्य अभियुक्तों को सीसीटीवी के आधार पर चिन्हित किया जा रहा है और आरोपियों की धड़ पकड़ जारी है. घटना को लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : आरपीएफ के जवानों ने जिम में साथियों के साथ मिलकर युवक को पीटा, लोगों ने आरोपियों का वीडियो बनाकर किया वायरल

यह भी पढ़ें : यूपी में तालिबानी सजा! मोबाइल चोरी के शक में दबंगों ने पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा, मिर्च पाउडर लगाया

अलीगढ़ में पिटाई से युवक की मौत (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

अलीगढ़ : जिले में देर रात कपड़ा व्यापारी के घर में घुसे युवक की पिटाई से मौत हो गई. इसके बाद सपा और बसपा नेता ने जिला अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया और आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए अस्पताल में ही धरने पर बैठ गए. घटना रात एक बजे की है. पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है.



बताया जा रहा है कि थाना गांधी पार्क के मामू भांजा इलाके में कपड़ा व्यवसायी मुकेश चंद्र मित्तल का आवास है. आवास में ही नीचे दुकान है. व्यवसायी मुकेश के बेटे राहुल का परिचित उससे मिलने आया था. वहीं, इस दौरान मकान की पहली मंजिल पर लोग मौजूद थे. नीचे दरवाजा खुला था. चाय नाश्ते के बाद राहुल का परिचित जाने के लिए नीचे उतर रहा था, तभी एक अनजान युवक मुकेश चंद्र मित्तल के मकान की ओर आ रहा था. वहीं परिचित को आता देख युवक भागने लगा और हड़बड़ी में गिर गया. जिससे उसको चोट लग गई. बताया जा रहा है कि युवक मुकेश मित्तल के मकान के पास बैठ गया. इस बीच शोर शराबा होने पर व्यापारी का बेटा राहुल नीचे आ गया और वह युवक पर चोरी के इरादे से घुसने का आरोप लगाकर पीटने लगा. इस दौरान दूसरे समुदाय के लोग पहुंच गए और राहुल पर युवक को लाठी-डंडों से पीटने का आरोप लगाया.

व्यापारी के बेटे राहुल का कहना है कि युवक खुद ही नीचे गिरा था. मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान घास मंडी इलाके के रहने वाले फरीद के रूप में हुई. फरीद के शरीर पर चोट के निशान थे. फरीद की मौत की खबर पर उसके परिजन और इलाके के लोग भारी संख्या में अस्पताल पहुंच गए. इस दौरान सपा और बसपा के नेता भी जिला अस्पताल पहुंचे और युवक की बेवजह पिटाई से मौत का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. नेताओं ने मांग की कि चोरी के इरादे से घुसने का कोई साक्ष्य या वीडियो है तो उसको दिखाया जाए.

घटना को लेकर एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि थाना गांधी पार्क के मामू भांजा इलाके में कुछ व्यक्तियों द्वारा एक युवक को पीटा गया था. घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, दुर्भाग्यवश उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया है कि जिन व्यक्तियों ने हमला किया था उनको संशय था कि युवक चोरी के आरोप में घुसा था. इस घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने थाना गांधी पार्क में मुकदमा दर्ज किया है. घटना में चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है. अन्य अभियुक्तों को सीसीटीवी के आधार पर चिन्हित किया जा रहा है और आरोपियों की धड़ पकड़ जारी है. घटना को लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : आरपीएफ के जवानों ने जिम में साथियों के साथ मिलकर युवक को पीटा, लोगों ने आरोपियों का वीडियो बनाकर किया वायरल

यह भी पढ़ें : यूपी में तालिबानी सजा! मोबाइल चोरी के शक में दबंगों ने पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा, मिर्च पाउडर लगाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.