जमुईः बिहार के जमुई में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. घटना किउल-जसीडीह रेलखंड के मलयपुर तीन पुलिया के पास की है. मृत युवक की पहचान लखीसराय जिले के कजरा थाना अंतर्गत महिसोनी निवासी 30 वर्षीय जितेंद्र महतो के रूप में की गई.
विक्षिप्त था युवकः मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक विक्षिप्त था जो शुक्रवार की शाम से ही लापता था. शनिवार की सुबह रेल पुलिस के द्वारा उसके ट्रेन से कटकर मौत होने की जानकारी दी गई. इसके बाद उसके उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम से ही जितेंद्र लापता था. जिसको लेकर अनलोगों के द्वारा लखीसराय, किउल सहित कई स्टेशनों पर खोजबीन की थी लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली थी.
"शुक्रवार की शाम लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला था. मानसिक रूप से बीमार था. इसको लेकर इलाज भी चल रहा था. शनिवार को जानकारी मिली की ट्रेन से कटने के कारण मौत हो गई है." -रुदल कुमार, मृतक का चचेरा भाई
छानबीन में जुटी पुलिसः शनिवार की सुबह उसके मौत होने की जानकारी जमुई रेल पुलिस ने दी. इसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घर वालों का रो रोकर हाल खराब है. घटना को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है.
"अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जबकि मृतक के परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." - प्रेम रंजन, अवर निरीक्षक, मालीपुर थाना
यह भी पढ़ेंः जमुई में महिला हेड कांस्टेबल ने किया आत्महत्या का प्रयास, होली पर छुट्टी नहीं मिलने से थी नाराज - ATTEMPT TO SUICIDE IN JAMUI