यमुनानगर: पश्चिमी यमुना नहर में डूबने से युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक शराब पीने के बाद गर्मी दूर करने के लिए नहर में गया. जैसे ही वो नहर में नहाने के लिए उतरा तो शराब ज्यादा पीने की वजह से युवक संतुलन नहीं बना पाया और डूबने से उनकी मौत हो गई. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतक की पहचान मुकेश कुमार के रूप में हुई है. वो कारपेंटर का काम करता था.
नहर में डूबने से युवक की मौत: मुकेश यमुनानगर की आजाद नगर की गली नंबर-4 में रहता था. मुकेश कुमार की 5 साल पहले शादी हुई थी लेकिन कुछ दिनों बाद उसका तलाक हो गया. उसके पास कोई संतान भी नहीं थी. आसपास के लोगों ने बताया कि पहले मुकेश ने शराब पी. जब उसे गर्मी लगी, तो वो नहाने के लिए पश्चिमी यमुना नहर में उतरा, लेकिन उसे तैरना नहीं आता था. जिस वजह से उसकी डूबने से मौत हो गई.
गोताखोरों ने शव को नहर से बाहर निकाला: बताया जा रहा है कि जब युवक डूब रहा था तो एक युवक ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहा. लोगों ने गोताखोरों को मौके पर बुलाया और कुछ देर बाद शव को बाहर निकाल लिया. आसपास के लोगों ने डायल 112 को हादसे की सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने एंबुलेंस को मौके पर बुलाकर शव को यमुनानगर के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.