औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना हुई है, जहां बारूण थाना क्षेत्र के पोखराही और नवादा गांव के बीच एक अनियंत्रित बाइक सवार द्वारा अचानक से सड़क पार करने के दौरान बचाने के क्रम में कार नहर में गिर गई. नहर में पानी का स्तर अधिक होने के कारण चालक की डूबने से मौत हो गई. युवक की पहचान नरारी कलाखुर्द थाना क्षेत्र के कुशा गांव निवासी नंद कुमार सिंह के 30 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार के रूप में हुई है.
बहन से मिलकर लौट रहा था युवक: बताया जा रहा है कि युवक रांची में रहकर व्यवसाय करता था. गुरूवार को वह जिला मुख्यालय अंतर्गत बदुरी बिगहा गांव में अपनी बहन के घर गया था. दूसरे दिन शुक्रवार को कार से वापस घर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में एक अनितंत्रित बाइक को बचाने के दौरान कार नहर में पलट गई. नहर में पानी अधिक होने के कारण डूबने से युवक की मौत हो गई. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
डूबने से हुई युवक की मौत: सूचना पर पहुंची बारुण थाने की पुलिस ने युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचाया, जहां देखते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर जिला परिषद सदस्य अनिल यादव, राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, जिला पार्षद प्रतिनिधि राजेश रंजन, पंचायत समिति सदस्य विकास कुमार एवं महादेव कुमार पहुंचे और युवक के परिजनों को सांत्वना दी. बारुण थाना प्रभारी शमीम अहमद ने बताया कि "कार और शव को कब्जे में लिया गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है."
पढ़ें-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अयोध्या जा रहे थे BJP नेता, सड़क हादसे में मौत, 4 घायल