ETV Bharat / state

मोतिहारी में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, छुट्टी पर आया था घर - Youth Died In Motihari

मोतिहारी में एक बार फिर से सड़क हादसे में युवक की जान चली गयी. बताया जाता है कि वह छुट्टी पर दिल्ली से घर आया था. किसी को देखने अस्पताल जा रहा था तभी ये घटना घटी. पढ़ें पूरी खबर.

motihari Etv Bharat
motihari Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2024, 10:49 PM IST

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में सड़क हादसा हुआ है. जिला के केसरिया थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. टक्कर लगने के बाद भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, वहीं ड्राइवर फरार हो गया.

मोतिहारी सड़क हादसे में युवक की मौत : सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना केसरिया थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव की है. मृतक की पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के लोहरगावां के रहने वाले नीतीश कुमार के रूप में हुई है.

लोगों ने ट्रक को पकड़ा, चालक फरार : मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार बाइक से घर से केसरिया जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में उसकी बाइक आ गई. जिस घटना में उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा. हालांकि आसपास के लोगों ने ट्रक का पीछा कर उसे पकड़ा लेकिन ड्राइवर भागने में सफल रहा. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.

दिल्ली से छुट्टी पर आया था घर : मृतक के परिजनों के अनुसार नीतीश दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर काम करता था. तीन रोज पहले ही वह छुट्टी लेकर घर आया था और हॉस्पिटल किसी को देखने जा रहा था. उसी दौरान वह ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.

''ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हुई है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है, ड्राइवर फरार है. परिजनों की तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.''- उदय कुमार, केसरिया थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें :-

मोतिहारी में रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत

मोतिहारी में सड़क हादसा, साइकिल से स्कूल जा रहे छात्रों को पिकअप ने रौंदा, एक की मौत

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में सड़क हादसा हुआ है. जिला के केसरिया थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. टक्कर लगने के बाद भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, वहीं ड्राइवर फरार हो गया.

मोतिहारी सड़क हादसे में युवक की मौत : सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना केसरिया थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव की है. मृतक की पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के लोहरगावां के रहने वाले नीतीश कुमार के रूप में हुई है.

लोगों ने ट्रक को पकड़ा, चालक फरार : मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार बाइक से घर से केसरिया जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में उसकी बाइक आ गई. जिस घटना में उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा. हालांकि आसपास के लोगों ने ट्रक का पीछा कर उसे पकड़ा लेकिन ड्राइवर भागने में सफल रहा. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.

दिल्ली से छुट्टी पर आया था घर : मृतक के परिजनों के अनुसार नीतीश दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर काम करता था. तीन रोज पहले ही वह छुट्टी लेकर घर आया था और हॉस्पिटल किसी को देखने जा रहा था. उसी दौरान वह ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.

''ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हुई है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है, ड्राइवर फरार है. परिजनों की तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.''- उदय कुमार, केसरिया थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें :-

मोतिहारी में रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत

मोतिहारी में सड़क हादसा, साइकिल से स्कूल जा रहे छात्रों को पिकअप ने रौंदा, एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.