ETV Bharat / state

दर्दनाक: रामपुर के चूहा बाग में युवक को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार - Rampur Road Accident - RAMPUR ROAD ACCIDENT

Rampur Car Accident: रामपुर के चूहा बाग में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया. जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक को कार से टक्कर मारने वाले आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Rampur Car Accident
रामपुर सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 15, 2024, 11:34 AM IST

रामपुर: उपमंडल रामपुर के चूहा बाग में एक बीती रात 8 बजे एक दर्दनाक हादसा सामने आया. एक युवक को ऑल्टो कार ड्राइवर ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक की पहचान दीपक (उम्र 22 साल) के तौर पर हुई है. मृतक शिमला जिले के कुमारसैन का रहने वाला था.

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 8 बजे दीपक चूहा बाग के पास गाड़ी (नंबर HP 24C 4267) लेकर पहुंचा. उसने अपनी गाड़ी खड़ी की और दुकान से सामान लेने के लिए नीचे उतरा. दीपक सामान लेकर अपनी गाड़ी में डालने लगा, इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में एक ऑल्टो कार (नंबर HP 06B 4192) आई. ऑल्टो कार ने दीपक को जोरदार टक्कर मारी और वो उछल कर सामने गिरा. हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

स्थानीय लोगों ने फौरन घायल को खनेरी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दीपक को मृत घोषित कर दिया. लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. पुलिस की टीम भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान देवेंद्र (उम्र 22 साल) के तौर पर हुई है. आरोपी रामपुर के गांव जगुणी का रहने वाला है.

हादसे की पुष्टि डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि दोनों ही गाड़ियां रामपुर से खनेरी की तरफ जा रही थी. आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं: हरियाणा में मिला लापता हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी, CID और हिमाचल पुलिस ने ऐसे ढूंढ निकाला

ये भी पढ़ें: विदेशी फेसबुक फ्रेंड ने युवती को लगाया चूना, कस्टम ड्यूटी के नाम पर ठग लिए ₹12 लाख, कहानी सुनकर उड़ जाएंगे होश

रामपुर: उपमंडल रामपुर के चूहा बाग में एक बीती रात 8 बजे एक दर्दनाक हादसा सामने आया. एक युवक को ऑल्टो कार ड्राइवर ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक की पहचान दीपक (उम्र 22 साल) के तौर पर हुई है. मृतक शिमला जिले के कुमारसैन का रहने वाला था.

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 8 बजे दीपक चूहा बाग के पास गाड़ी (नंबर HP 24C 4267) लेकर पहुंचा. उसने अपनी गाड़ी खड़ी की और दुकान से सामान लेने के लिए नीचे उतरा. दीपक सामान लेकर अपनी गाड़ी में डालने लगा, इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में एक ऑल्टो कार (नंबर HP 06B 4192) आई. ऑल्टो कार ने दीपक को जोरदार टक्कर मारी और वो उछल कर सामने गिरा. हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

स्थानीय लोगों ने फौरन घायल को खनेरी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दीपक को मृत घोषित कर दिया. लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. पुलिस की टीम भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान देवेंद्र (उम्र 22 साल) के तौर पर हुई है. आरोपी रामपुर के गांव जगुणी का रहने वाला है.

हादसे की पुष्टि डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि दोनों ही गाड़ियां रामपुर से खनेरी की तरफ जा रही थी. आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं: हरियाणा में मिला लापता हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी, CID और हिमाचल पुलिस ने ऐसे ढूंढ निकाला

ये भी पढ़ें: विदेशी फेसबुक फ्रेंड ने युवती को लगाया चूना, कस्टम ड्यूटी के नाम पर ठग लिए ₹12 लाख, कहानी सुनकर उड़ जाएंगे होश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.