रोहतक: जिले के कलानौर मोखरा रेलवे फाटक के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला. प्राथमिक जांच में युवक की गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आ रहा है. मृतक गुढाण गांव का रहने वाला प्रदीप तोमर है, जो कि ट्रक ड्राइवर का काम करता था. पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है.
रेलवे ट्रैक पर मिला शव: मामले में पुलिस ने जानकारी दी कि रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि मोखरा फाटक के पास रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर कलानौर थाना पुलिस के साथ-साथ जीआरपी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. जांच के लिए मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. जांच के दौरान पता चला कि युवक की गला घोंटकर हत्या की गई है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव: शव मिलने के बाद मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी, हालांकि उसके हाथ पर पीके तोमर लिखा हुआ था. इस आधार पर जांच की गई तो युवक की पहचान हो पाई. पुलिस ने कलानौर विधानसभा के गांव गुढाण में संपर्क किया तो ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की. मृतक का नाम प्रदीप तोमर है, जो ट्रक चलाने का काम करता था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है.
ऐसा लग रहा है कि शायद इसके साथ इसके कुछ दोस्त भी रहे होंगे. गला घोंट कर हत्या कर दी गई है. गले पर निशान है. जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. -राकेश कुमार, जांच अधिकारी, कलानौर थाना
किसी से नहीं थी कोई रंजिश: मृतक के पिता धर्मवीर ने बताया कि शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे प्रदीप गाड़ी चलाने की बात कह कर घर से निकला था, लेकिन आज सुबह सूचना मिली कि एक शव कलानौर मोखरा फाटक पर पड़ा हुआ है. मौके पर जाकर देखा तो वह प्रदीप का शव था. उसकी हत्या कर दी गई थी. प्रदीप का किसी के साथ कोई रंजिश नहीं था.
बता दें कि शव को देख पुलिस अंदाजा लगा रही है कि गला घोंटकर हत्या की गई है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जल्द ही रिपोर्ट आने पर खुलासा होगा. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: घर के बाहर खेल रहा था मासूम, अचानक हो गया गायब, घंटों बाद मिला शव, सदमे में परिवार
ये भी पढ़ें: करनाल में युवक की हत्या, खाली प्लॉट में शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस